दोस्तो आज दुनियां के हर आदमी के पास मोबाइल फोन है मोबाइल फोन आज कल आदमी की एक एहम जरुरत बन चूकी है, और सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले फोन स्मार्ट फोन (android)है। हालाकि मोबाइल फोन के और भी बहुत सारी अच्छी brand है, जैसे-apple, soni, black berry .
पर अभी तक सबसे ज्यादा populear android स्मार्ट है।
android स्मार्ट फोन को कूछ tips और tricks की मद्द से और भी बेहतर भनाया जा सकता है, मैं आज आपको कुछ ऐसी tips बता रहा हुं जिन्हें flow कर के आप भी अपने mobile phone बेहतर बना के अधिक आन्नद ले पायेंगे तो चलिये दोस्तो इन तरीको को जानते है। -
Android phone ko fast kese banaye??
जब आप नया फोन लेते है तो फोन पहले पहले काफी fast काम करता है,
पर कुछ दिनो बाद इनके processor में दिक्त आनी शुरू हो जाती है और फोन अटकने (hang) होने लग जाते है,
अब मैं आपको इसे दूर करने की trick step by step बता रहा हूं जिससे आपका फोन तेजी से काम करेगा।
पर अभी तक सबसे ज्यादा populear android स्मार्ट है।
android स्मार्ट फोन को कूछ tips और tricks की मद्द से और भी बेहतर भनाया जा सकता है, मैं आज आपको कुछ ऐसी tips बता रहा हुं जिन्हें flow कर के आप भी अपने mobile phone बेहतर बना के अधिक आन्नद ले पायेंगे तो चलिये दोस्तो इन तरीको को जानते है। -
Android phone ko fast kese banaye??
जब आप नया फोन लेते है तो फोन पहले पहले काफी fast काम करता है,
पर कुछ दिनो बाद इनके processor में दिक्त आनी शुरू हो जाती है और फोन अटकने (hang) होने लग जाते है,
अब मैं आपको इसे दूर करने की trick step by step बता रहा हूं जिससे आपका फोन तेजी से काम करेगा।
- step 1- आप सबसे पहले अपने android फोन के setting में जाये setting खोलने के बाद आपको last में abaut phone का option मिलेगा उस पर click करें
step 2-अब आपको abaut phone के अन्दर Build number option मिलेगा उस पर आपको लगातार build number option पर 6-7 बार click करना है।
step 3- अब आपको back हो जाना है, और फिर से वापस setting me jana h,
अब आपको abaut phone ke option के उपर ही Developer options दिखेगा उस पर आपको click करना है,
step 4- अब जो windo खुलेगी उस पे आपको 3 जगह बदलाव करने है.
- animation scale
- transition animation scale
अब आपको इन option मे बारी बारी click कर के इन्हे 0. 5x यां 1x में सेट कर देना है अब आपका काम हो चूका है,
अब फोन को बन्द कर के खोल ले और फरक खुद ही देखें आपका फोन fast हो चुका ह, जो funtion opne होने में लगभग 3s लगते थे अब ओ लगभग 2s या उससे भी कम समय मे opne होने लगेंगे।
note- आप इन optiono के अलावा कोइ भी और option मे फेर बदल ना करें।