Best 10 tips android phone ki battry kese badaye

By
Advertisement
दोस्तों आजकल android फोन प्रयोग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम बैटरी है android फोन में बहुत सारे फीचर होते हैं जैसे कि फास्ट इंटरनेट,HD वीडियोस गेम्स ऑडियो कॉलिंग वीडियो कॉलिंग ,स्टैंडर्ड कैमरा और भी कई सारे फीचर्स android मोबाइल फोन की  एक और खास बात है इसमें कई सारे apps साथ यूज किए जा सकते हैं और जल्दी battry खत्म होने के लिए कहीं ना कहीं यह भी जिम्मेदार हैं android फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के karan उसके ढेर सारे फीचर्स है ,तो चलीये बैटरी से जुड़े कुछ tips हैं जिन्हें flow करके आप अपने फोन की बैटरी को ज्यादा देर तक चला पाएंगे यानी बेहतर बना पाएंगे|

>>battery backup badhane ki ttips>>
1. screen brightness
हर android फोन में सबसे ज्यादा बैटरी खर्च होने का कारण फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस है इसलिए आप अपनी फोन की ब्राइटनेस हमेशा ऑटो या ब्राइटनेस लो  रखिए जिससे आप  जरूर ज्यादा बैटरी खर्च होने से रोक पाएंगे वैसे सबसे अच्छा ऑटो मूड ही होता है क्योंकि यह परिस्थितियों के हिसाब से बदल जाता है|
2. Apps detail kon kitni battry khata h.
हमारे फोन में बहुत सारी ऐप्स होती है और हर एक अलग-अलग पावर लेता है तो हमें यह जानना है कि कौन सा app कितनी बैटरी खर्च करता है इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है सेटिंग में आपको बैटरी का ऑप्शन मिल जाएगा अब उसमें देखें की कौन सी चीज बैटरी ज्यादा लेरी है, अगर वह कोई ऐप हो और इसकी की ज्यादा जरूरत ना हो तो उसे अनइंस्टॉल कर दें और या उसका  force stop  कर दें|


3. अनचाही सर्विस को बंद कर दें
हमारे फोन में बहुत सारी ऐसी चीजें होती है जो हमारे फोन की रैम ,बैटरी दोनों को गिरती है इसलिए इन सर्विस को बंद कर दें बंद करने के लिए सेटिंग में जाना है सेटिंग में आपको apps ka ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर running   में अब आपको apps दिखाई देंगे जो चालू है इनमें बारी-बारी क्लिक करके स्टॉप कर दें,


4.इंटरनेट का प्रयोग करने के बाद डाटा ऑफ कर दें,
जब आपके इंटरनेट का काम पूरा हो जाए तो डाटा ऑफ कर दें क्योंकि डाटा ऑन होने पर भी बहुत सारी apps या सिस्टम ऑन रहते हैं जो लगातार बैटरी को कम करते हैं

5. Bluetooth, wifi,hotspot off.
android फोन में हम इस आप्शन का प्रयोग फाइल शेयर डाटा शेयर जैसे कामों के लिए करते हैं और यह फोन के चारों ओर एक अपना नेटवर्क बनाते हैं जिससे फोन की ज्यादा बैटरी खर्च होती है इन चीजों का प्रयोग करने के बाद आप याद करके इन्हें बंद कर दें ,क्योंकि यह अपने आसपास के डिवाइस को खोजती रहती है, जिस से ज्यादा बैटरी खर्च होती है|

6. Off location.
हमारे फोन में लोकेशन का ऑप्शन होता है जिसको gps भी कहते हैं  अगर ये आपके phone मे on है तो off कर दें ,यह भी बैटरी को बहुत ज्यादा battry खर्च करता है
7. Multitasking apps.
android फोन में हम एक साथ कई aps प्रयोग कर सकते हैं,पर हम जिस app मे हमारा काम खत्म हो जाए उसे ऑफ नहीं करते जिससे यह cpu और बैटरी बैकअप को प्रभावित करता है,आपकी फोन के home button के बगल में लेफ्ट साइड वाला बटन 2-3सेकंड तक दबाएं रहे अब ओपन हुई सारी apps आपके डिस्प्ले में दिख जाएंगे अब इन्हें delet डिब्बे या दूसरी साइड खिसका के हटा सकते हैं यह ऑप्शन अलग-अलग फोन में अलग-अलग होते हैं पर यह सिस्टम सब android फोन में होता ही है|

8. Over charging.
आप फोन को फुल चार्ज होने के बाद changer से हटा लें, क्योंकि overcharging के बाद आपकी फोन की बैटरी फुलने लगेगी और खराब होने लगेगी|

9. Videos dekhane se.
जब भी आप वीडियो देखें mx या vlc से तो वीडियो की ब्राइटनेस को कम करके देखें जिससे आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी|

 10. Use 360 security app.
आप अपने फोन में 360 security app load कर ले जिसे आप boost or battry status को mange कर सकें|



 नोट- अगर आपके फोन की बैटरी खराब या सूज गई है तो आपको बैटरी ही बदलनी पड़ेगी लेकिन इन टिप्स से आप फिर भी बैटरी लाइफ को बेहतर बना पाएंगे,
यह स्क्रीनशॉट android वर्जन 5.0 lollipop के है opstions मैं थोड़ा change हो सकता है पर ये options हर android फोन मे होते हि हैं भले ही थोड़ा ऊपर नीचे होंगे|

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।