Best Facebook short cut by mobile phone

By
Advertisement
Facebook दुनिया की नंबर 1 सोशल मीडिया साइटस में से एक है facebook 2004 से प्रयोग में लाए गई और आज facebook पूरी दुनिया में छाया हुआ है लड़के ,लड़कियां, बुडे,जवान यहां तक कि आज के दौर में बच्चा बच्चा तक facebook यूजर है facebook की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है facebook की चपेट में अब ग्रामीण इलाके भी आ गए हैं 2008 तक लगभग ग्रामीण इलाको में facebook की जानकारी नहीं की बराबर थी पर अब ऐसा नहीं है facebook का 70% traffic मोबाइल फोन से आता है facebook के लिए कुछ शार्टकट होते हैं जिनसे हम कुछ समय बर्बाद करने वाले कामो को एक क्लिक में एक साथ कर सकते हैं ,



जैसे -all friends request accept, all friends unfriend, all friends time line post, all group s post, all photo tag remove ऐसे ही और भी-
 इन कामों  को करने के लिए हमे facebook toolkit या JavaScript code प्रयोग करने होते हैं ,,पर परेशानी यह है कि facebook toolkit और JavaScript code सिर्फ कंप्यूटर /pc,लैपटॉप में ही काम करते हैं, इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं इसकी मदद से हम अपने फोन से ये सब काम कर पायेंगे,,

लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवाल=>>

  • Mobile se Sabhi friends ki timeline (wall) par ek sath post kese kare ??

  • Mobile se Sabhi friends request ek sath accept kese kare??

  • Mobile se Sabhi group me ek sath post kese kare??

  • Mobile se Sabhi friends ko ek sath unfriend kese kare?

  • Mobile se Sabhi friends ko ek sath group me kese add kare ?  

  • Mobile se Sabhi photo tag ko ek sath kese hataye?

अगर आपका भी इनमें से कोई सवाल है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है,
अब जान लेते हैं कि facebook की यह शार्टकट कैसे प्रयोग करें बस आप ध्यान लगाकर पूरी पोस्ट पढ़े...

इस trick के लिए सबसे जरुरी चीज Facebook developer token  है पहले हम token लेना सीखेंगे.


Step1- सबसे पहले आप अपने फोन मे chrome, puffin, uc browser  ,fire fox या फोन का internet browser में से कोई भी browser ओपन कर ले|

Step-2  www.facebook.com मे जाकर अपना facebook अकाउंट लॉगिन करें|

Step-3 अब आपको HTC (high tech computer) पर अपना fb अकाउंट रजिस्टर करके HTC token permission लेनी है

इसके लिए आप यहां HTC permission पर क्लिक करें |

Step-4 आपके सामने इस पेज में HTC continue as लिखा होगा नीचे नीले बॉक्स continue पर क्लिक करें,
Step- 5 अब इस पेज में आप को दो ऑप्शन मिलेंगे not now और ok आप ok पर क्लिक करें,

Step- 6 इस पेज में भी आप पहले पेज की तरह ही ok पर क्लिक करें,



Step-7 अब आपके सामने एक  blank या web page not available page  खुलेगा बस अब आप HTC में register हो चुके हैं,

अब आपको Facebook developer टोकन लेना होगा,

Step-8 अब आपको यहां get token पर click करना है,

Step-9 अब इस पेज में आपका टोकन तैयार है, EAAAACZA6ygBAv6x47 इस तरह का जो  code बॉक्स में दिखाई दे रहा है वही आपका टोकन है,,



अगर आपको facebook developer  टोकन बॉक्स में टोकन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप इसी page के टॉप देखें हैं नीले बॉक्स में " register" लिखा होगा उस पर क्लिक करें ,
और कुछ देर इंतजार करें अब एक नई window "register as a Facebook developer"  सामने आएंगे जिसमें आपका नाम ,फोटो, और लास्ट में "facebook privacy policy ? " के आगे बॉक्स होगा जिस पर "No" show हो रहा होगा आप उस पर क्लिक करके " yes " कर दें और फिर नीचे "register" के बटन पर क्लिक करें ,



अब  एक और नई विंडो खुलेगी इसमें "done" का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे,,
 अब टोकन बॉक्स में आपका टोकन दिख जाएगा,
इसे कॉपी कर ले,
अब  आपका 70% काम पूरा हो चुका है,

Sabhi friends ke timeline (wall) par one click me post kese kare


अगर आपसे facebook में ज्यादा फ्रेंड है और आपको अपने सभी दोस्तों के टाइमलाइन पर पोस्ट करनी है तो आपका बहुत सारा टाइम लगेगा ,,
पर अगर आप यह trick यूज़ करते हैं ,तो यह काम 2,4 क्लिक में हो जाएगा, all friends के टाइम लाइन में पोस्ट करने का एक फायदा यह भी है कि इससे हमारी लाइक बढ़ती है जब हम कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो हमारी पोस्ट सभी दोस्तों तक नहीं पहुंच पाती पहुंचती भी है तो यह लिस्ट में लास्ट में रहती है जिसके कारण हमें ज्यादा लाइक कमेंट नहीं मिल पाते अगर हमने किसी फ्रेंड के wall पर पोस्ट की तो यह बात पक्की है कि वह लाइक या कमेंट जरुर करेगा और तब से आपकी पोस्ट उस व्यक्ति तक पहुंचने शुरू हो जाएंगी ,,

चलिए इसे प्रयोग करने की विधि जान लेते हैं

Step-1 सबसे पहले आपको aing creations2014  site पर जाना है, सीधे enter करने के लिये यहां पर क्लिक करें, Post to All Friends and Groups in One Click

Step-2 अब जो पेज खुला है इसके बीच में एक White बॉक्स दिखेगा आपको "load now"  आगे बने बॉक्स मे अपना टोकन पेस्ट करना है जो हमने Facebook developer  से लिया था,

Step-3 अब "load now" के बटन पर क्लिक करें

Step-4 अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम ,आपके कितने दोस्त ,ग्रुप है यह सारी चीजें दिखेंगे इसी के नीचे "your message " बॉक्स में आपको अपना मैसेज लिखना है ,जो आपने दोस्तों की टाइम लाइन पर post करना चाहते हैं,

Step-5 अब नीचे "post id" पर क्लिक करें आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे,
1. Post to all group,
2. Post to all friend,
3. Post to id,
4. Post to all my administered groups.

आपको नंबर 2 के ऑप्शन पोस्ट तो ऑल फ्रेंड के आगे tik करके "ok" पर क्लिक करना है,

 नोट- आप चाहे तो सभी ग्रुप में भी एक साथ पोस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑप्शन नंबर 1 post to all groups सिलेक्ट करना होगा,

Step-6 अब आप GO! के बटन पर क्लिक कर दें,

आपका मैसेज अब सभी दोस्तों के टाइमलाइन पर सेंड होने लगा है,
जब तक सभी दोस्तों के टाइम लाइन पर पोस्ट सैंड नहीं हो जाती आप इसी पेज में रहे क्योंकि अगर आपके किसी दोस्त की टाइमलाइन पर प्राइवेसी लगी हो तो उसे मैसेज सेंड नहीं हो पाएगा तब आप को "continue " करना होगा,


Mobile se Sabhi friends request one click me kese accept ?


Step-1 यहां क्लिकConfirm Friend Request in One click करके लिंग पर जाएं,

Step-2 इस page में आपको उसी तरह से अपना टोकन पेस्ट करना है जैसे सभी दोस्तों के टाइम लाइन पर पोस्ट करते समय डाला था,

Step-3 इस पेज में आपका नाम ,आपकी कितने friends request हैं दिखाई देगा आपको confirm All के बटन पर क्लिक करना है ,,

बस अब कुछ ही सेकंड मे आपकी सारी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएंगी,

दोस्तों आप इसी तरह से Aing Creation 2014  साइट को ओपन करें और दाई ओर देखें आपको 
unfriends all friends, removed all tag photo, friends adder, जेसे और भी कई point दिखाई देंगे आपको जिस point की जरुरत हो उस पर क्लिक करके और टोकन पेस्ट करके सारे काम कर सकते हैं

 दोस्तों यह कुछ link हैं जिनसे आप बताएं गए पेज पर सीधा प्रवेश कर सकते हैं,
Un-Friend all
Facebook Photo Tag Remover
Facebook Friends Adder

Note- इस ट्रिक को प्रयोग करते हुए यह ध्यान रखें कि आप जिस browser से इसे प्रयोग कर रहे हो उसके एक tab में आपका facebook अकाउंट जरूर लॉगइन हुआ हो,

आपको HTC पर सिर्फ एक एक बार permission लेनी है है, यह नहीं कि आप इतनी बार facebook शार्टकट का प्रयोग करें उतनी बार HTC लेने की जरुरत है,

Last words-दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को facebook शॉर्टकट ट्रिक्स जरूर पसंद आई होंगी अगर आपको कहीं पर कुछ समस्या आ रही है तो आप comment करके जरूर पूछे...

 Article पढ़ने के लिए धंयवाद..

4 comments:

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।