Android phone ka pattern lock kese tode?

By
Advertisement
मैं अपने फोन का pattern या pin lock भूल गया हूं कैसे तोड़ें? बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है|

दोस्तों मैं आज इसी सवाल का जवाब दूंगा कि आप अपने फोन का पैटर्न या pin लॉक कैसे खुद टुडे,
आपको पता होगा कि अगर आप अपने फोन का पैटर्न लॉक भूल जाएं और मार्केट में तूडवाते हैं तो आपसे 250-300 रुपए तक ले लेते है,
हम आपने फोन में बहुत सारे लॉक लगाते हैं और कभी-कभी इन सब locks को याद रखने में हम कोई पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं या किसी और चीज का पैटर्न हम अनलॉक स्क्रीन पैटर्न समझकर बार-बार उसे ही डालते हैं जिससे हमारा pattern खराब हो जाता है और सही पैटर्न डालने के बाद भी नहीं खुलता इन समस्याओं के समाधान के लिए मेरे पास 3 tricks हैं
  
1. Phone factory data reset,
2.safe mode,
3.google account.

इसे भी पढ़ें-
free call

दोस्तों जानते हैं कैसे अपने फोन का पैटर्न तोडे,
१. Factory data reset

1.आप अपने फोन को ऑफ कर दें,


2.जब आप अपने फोन का पिन ,पासवर्ड ,पैटर्न भूल जाए तो आप सेटिंग मे जाकर तो फोन को रिसेट नहीं कर सकते है इसके लिए एक अलग ट्रिक  आसान और फ्री है.
आपको अपने फोन के रिकवरी मूड में जाकर फोन को reset करना है ,

सभी कंपनियों के फोन को recovery mode में ले जाने के अलग-अलग तरीके हैं अब मैं आपको इन कंपनियों के phones  को कैसे रिकवरी मूड में ले जाना है वह बता रहा हूं ध्यान से पढ़ें

SamsungSamsung:-अगर आपके पास samsung का फोन है तो आप power key, volume up+ key और home key तीनों को एक साथ दबाए रखना है लगभग 10 सेकंड तक
अगर आपके फोन में home key का बटन नहीं है तो आप power key और volume +  key को एक साथ दबाएं रखिए जब तक आपके samsung की logo screen na  खुल जाए|


HTC:- अगर आपके पास HTC का फोन है तो आप सबसे पहले volume up key और power key दोनों को एक साथ दबाइए जब तक रिकवरी मूड ना दिखे|

Micromax:-अगर आप के पास micromax का फोन है तो आप इसके तीनों बटन यानी volume up+,volume down-,और power key तीनो को एक साथ दबाए रखना है जब तक आपके micromax की recovery screen ना खुल जाए|

3.अब आपके सामने recovery mode  की screen खुल जाएगी आपको इसमें बहुत सारे optionsदिखाई दंगे आप volume + और volume- की मदद से आपको ऊपर नीचे करना है और home key से ok करना है,
4.अब आपको आपकी स्क्रीन पर cwipe data/ factory reset या
Reset Factory defaults यां
 Delete all user data  के option मे से कोई एक option दिखाई देंगा आपको वॉल्यूम +, वॉल्यूम -,की मदद से ऑप्शन पर जाना है और पावर बटन से ओके कर देना है|

इसे भी पढें--
Android mobile ko kese fast or hang free banaye .

5.अब आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से reboot system now के ऑप्शन पर पावर बटन दबाकर ओके कर देना है,

6.अब आपका काम हो चुका है अब फोन reset होने में थोड़ा समय लगेगा आप इंतजार करिए और प्रोसेसिंग के बीच में फोन को बंद या बैटरी ना निकालें ऐसा करने से आपका फोन खराब भी हो सकता है|
नोट- इस trick का प्रयोग करने से आपके फोन के सारे data delबांe हो जाएंगे आप यह ट्रिक use करने से पहले अपने फोन से sim और मेमोरी कार्ड निकाल ले |


२.Safe mode
यह दुसरी trick है,
आप चाहते हैं कि आपका pattern लॉक भी टूट जाए और आपका कुछ डाटा भी ना कटे तो आप इस ट्रिक का प्रयोग कर सकते हैं,
 पर यह ट्रिक सिर्फ apps से लगाई गए लॉक को तोड़ पाती है ,आप जो मोबाइल की सेटिंग से लॉक लगाते हैं वो इस ट्रिक से नहीं टूट पाएंगे यह ट्रिक सिर्फ apps lock तोड़ पाती है जैसे- security 360, photo pattern, app lock, vault, gesture lock screenऐसे ही सभी app लॉक को तोड़ पाती है,
आइए जानते हैं कैसे तोड़ें apps lock.
  • सबसे पहले आप अपने फोन को ऑफ कर दीजिए
  • अब आपको अपने फोन का पावर बटन दबाना है और छोड़ना नहीं है दबाए रखना है
  • जब आपके फोन के स्क्रीन में फोन का नाम लिखा आए तो आपको volume down- का बटन दबाना है अब दोनों को दबाए रखना है छोड़ना नहीं है,
अब आपका फोन खुल चुका है और आप फोन के बांयी ओर स्क्रीन में safe mode लिखा देख पाएंगे अगर safe mode  लिखा नहीं आ रहा है तो आपको टाइमिंग बिठाकर दुबारा कोशिश करनी है,  
  • जब आपके फोन में salf mode आ जाए तो आप अपने फोन के सेटिंग में जाएं फिर apps मे अब आपको apps लिस्ट दिखाई देगी आपको वह ऐप्स ढूंढना है जिससे आपने लॉक लगाया था और उस पर click करना है ,आपको force stop और uninstall का option दिखेगा आपको uninstall पर click क्लिक कर देना है, अब अपने फोन को ऑफ कर दें और फिर फोन को खोले बस आपका काम हो चुका है आपका applock टूट चुका है|


३.google account se pattern lock kese tode.
यह तरीका पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए सबसे अच्छा तरीका है,इससे भी आपके फोन का कोई डाटा नहीं उठता यानी फोटो वीडियो इमेज कांटेक्ट इनमें से कुछ भी डिलीट नहीं होता इस trick का प्रयोग करने के लिए आपको यह याद होना चाहिए ki आपने अपने फोन के play store मे जो google अकाउंट डाला था उसका ईमेल और पासवर्ड,
अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप किसी और फोन यां डिवाइस से gmail.com मे जाकर अपना पासवर्ड forget कर सकते हैं|
  1. सबसे पहले आपको वह फोन पकड़ना है जिसका आप lock  तोड़ना चाहते हैं अब आपको इसमें 5-6 बार गलत पैटर्न या पासवर्ड डालना है इससे  आपके फोन की स्क्रीन में एक messages दिखने लगेगा इसमें दो options होंगे १.next का और २. Try again का,
  2. अब आपको next के बटन में क्लिक करना है अब आपकी स्क्रीन में दो और ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से एक security question का और दूसरा google account  को डाल कर pattern तोडने का होगा ,
  3. अगर आपको अपना security question का ans  याद है तो आप इसे डाल कर भी पैटर्न तोड़ पाएंगे,अगर आपको यह याद नहीं है तो आपके पास google अकाउंट का ऑप्शन बचता है इस पर click करके आपको अपना ईमेलऔर पासवर्ड डालना है अगर आपने अपना ईमेल और पासवर्ड सही डालाहै जो play store में आप ने लगाई थी तो एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको नया पैटर्न लॉक डालना है
  4. बस अब आपका पैटर्न लॉक change हो चुका है|
नोट- 1.factory data reset की trick से सारे फोटोज वीडियोस कांटेक्ट सॉन्ग जो भी आपके फोन मेमोरी मैं है सब हट जाएंगे|
2.safe mode की trick से आप सिर्फ ऐप्स पैटर्न ,पासवर्ड ही तोड़ पाएंगें,
 Phone लगाए गए lock नहीं.
3. Google account की trick से आप सबसे अच्छे तरीके से अपना lock हटा पाएंगे पर आपको यह याद होना चाहिए कि आपने अपने फोन के प्ले स्टोर में कौन सा ईमेल और पासवर्ड डाला था|
दोस्तों अगर आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो मेरी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को भी यह trick जानने का मौका दें.

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।