Email id kese banaye gmail, yahoo or hot mail par

By
Advertisement
दोस्तों आज पूरी दुनिया में संचार का मुख्य माध्यम ईमेल है आज की दुनिया एक डिजिटल दुनिया है और इस डिजिटल दुनिया में अगर आपके पास अपना ईमेल नहीं है तो आप यह समझ दो कि आप बहुत ही पीछे चल रहे हैं दोस्तों पहले इंटरनेट की सेवा ना होने के कारऩ हमें अपने डॉक्यूमेंट दस्तावेज  पोस्ट ऑफिस के जरिए भेजने पड़ते थे जिन्हें पहुंचने में कई दिन या महीने लग जाते थे पर आज इस डिजिटल दुनिया में ऐसा नहीं है आप अपने कोई भी  डाकुमेंट कुछ ही सेकंड में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं ईमेल के द्वारा इतना ही नहीं आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़ें भी रह सकते हैं आज हमें ईमेल की बहुत ही ज्यादा जरूरत है ईमेल का प्रयोग आजकल हर जगह हो रहा हैअपनी ईमेल id नहीं बनाई है तो चिंता मत करिए मैं आपको बताता हूं कि अपनी ईमेल id कैसे बनाएं,

1.gmail account kese banaye.

दुनिया में प्रयोग होने वाला सबसे ज्यादा ईमेल gmail का ही है, gmail अकाउंट हमारे बहुत जगह काम आता है ,जैसे google plus, youtube ,playstore, adsense और गूगल के हर एक प्लेटफार्म पर यह काम करता है,

Step1.सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउज़र में www.gmail.com पर जाएं.

Step2.अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे ईमेल पासवर्ड डालने को कहा जाएगा आपको इनमे कुछ नहीं डालना है आपको create an account पर क्लिक करना है,

Step3.अब इस पेज में आपको अपना नंबर डालना है और नीचे पर ही next के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Step4. आपके नंबर पर एक sms प्राप्त हो जाएगा जो md-google से आया होगा उस sms के अंदर एक link मिलेगा आप उस पर क्लिक करके ब्राउज़ करें.

Step5.अब आपको इस पेज में अपनी डिटेल भरनी है,जैसे-
1.first name- इस बॉक्स मैं आपको अपना पहला नाम डालना है.
2.last name- इसमें आपको अपनी जाति डालनी है,
3.date of birth- इसमें आप अपने जन्मदिन की तारीख महीना और साल डालें.
4.Gender- इसमें आपको अपना लिंग यानी सेक्स चुनना है,
अब next के बटन पर क्लिक कर दें,

Step6. अब आपसे अपका ईमेल किस टाइप का चाहिए वह पूछा जाएगा जिस टाइम मे भी चाहिए choose yourname के बॉक्स में डाल दें अगर वह नाम पहले से रजिस्टर ना हो तो आपका वही ईमेल सेट हो जाएगा अगर वह नाम पहले किसी ने प्रयोग किया है तो आपको नीचे कुछ ईमेल दिखेंगे उनमें से जो आपको पसंद हो उसके आगे select पर क्लिक कर दे,

Step7. इस पेज में आपको अपना पासवर्ड डालना है जो भी आप बना ना चाहो पासवर्ड 8 या 8 से ज्यादा अक्षरों का होना चाहिए,

Step8. अब आपको थोड़ा नीचे पर ही finish का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें,
अब आपकी gmail id बन चुकी है,

2. Yahoo mail kese banaye.
सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला ईमेल gmail का है पर yahoo mail भी काम आता है.

Step1.सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउज़र में login.yahoo.com पर जाएं,

Step2. आपको लॉगइन पेज मे click hare if you are an on demand passwod का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें,
Step3. अब इस पेज के लास्ट में आपको sign up for a new account  पर क्लिक करना है आप यहां पर क्लिक करके भी सीधे create an account याहू पेज पर पहुंच सकते हैं.

Step4. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल करनी है ,जैसे-
1.first name- इस बॉक्स में अपना पहला नाम डालें,

2.last name- इसमें अपनी जाति डालें,

3.email address- इसमें आपको जिस प्रकार का ईमेल चाहिए वह डालना है जैसे अपना नाम यहां कुछ और अगर वह इमेज रजिस्टर ना हो तो आपको मिल जाएगा नहीं तो आपको उसी नाम के अनुसार और ईमेल दिखेंगे आपको जो पसंद हो उसे चुनले,

4.password- इस बॉक्स में आप अपना पासवर्ड डालें जो भी आप बनाना चाहें और उसे याद रखें,

5.birthday-आपको अपने जन्मदिन की तारीख महीना और साल डालना है,

•अब नीचे continue के बटन पर क्लिक कर दें.

Step5. इस पेज में आपका नंबर दिखेगा चेक कर लें कि यह ठीक है, नंबर के आगे + 91 चुने जो भारत का कोड है अब नीचे पर  text me an accuont key क्लिक करें,

Step6. अब आपके नंबर पर एक sms प्राप्त होगा जिसमें 5 अंको का कोड होगा उसे याद कर के एंटर द अकाउंट कि के नीचे बॉक्स पर डाल दें ,और verify, बटन पर क्लिक कर दें,

Step7. इस पेज में lets get started के बटन पर क्लिक कर दें ,

अब आपका अकाउंट yahoo  पर बन चुका है,


3. Hotmail id kese banaye.
Hotmail msn माइक्रोसॉफ्ट की एक मुफ्त सेवा है हॉटमेल एक लोकप्रिय ईमेल  है,

Step1. सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउज़र में www.hotmail.com  पर जाएं,

Step2. अब आपके सामने hotmail का साइन इन पेज खुल जाएगा sign in button नीचे no account create one के ऑप्शन पर क्लिक करें,

Step3. अब इस पेज में इस प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे,

1.first name -इस बॉक्स में आप अपना पहला नाम डालें
2. Last name- इस मैं आप अपना अंतिम नाम डालें,

3.username- इस box में आप अपना जो ईमेल बनाना चाहते हैं वह डालें ,उसी के बगल में outlook. Com का ऑप्शन होगा आप चाहे तो उस पर क्लिक करके hotmail.com भी चुन सकते हैं

4.password- आप अपना पासवर्ड डालें जो आपको याद रहे, और हां पासवर्ड 8 बोर्ड या उससे ज्यादा होना चाहिए और पासवर्ड में सिंबल, नंबर और अक्षर आने चाहिए जैसे- bharat@1234

5.re-enter password- इस बॉक्स में आप दोबारा वही पासवर्ड डालें,

6.county/region- इसमें अपना देश चुनें, इंडिया ही होगा,

7.birthday- इस बॉक्स में आप अपने जन्मदिन की तारीख महीना और साल डालें,

8.Gender- अपना लिंग(sex) चुने,

9.country code- इस पर क्लिक करके india(+91) चुनें,

10.phone no.-अपना मोबाइल नंबर डालें,

11.Alternate email address- इसमें आप अपना पहले से बना कोई ई-मेल डालें जो कि, कभी पासवर्ड को फॉरगेट करने के काम आएगा, ना भी डालो तो चलेगा,
12.befor proceeding-इस ऑप्शन के नीचे एक फोटो दिखेगी उसने जो भी लिखा है उसे नीचे enter the characters you see के बॉक्स में डाल दें,

अब आप लास्ट में create account के बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपका अकाउंट हॉटमेल पर बन चुका है,

1 comment:

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।