super WhatsApp tricks

By
Advertisement
दोस्तों मैं आज कुछ whatsapp की शानदार tricks लेकर आया हूं जिनको सीखने के बाद आप whatsapp का और आनंद उठा पाओगे और आप अपने दोस्तों को चौंका पाओगे साथ ही आप के दोस्तो आपको कुछ खास समझेंगे यानी के आप अपने दोस्तों को इंप्रेस कर लोगे आप सभी को whatsapp की पॉपुलैरिटी का तो पता है ही whatsapp पर आए दिन नई नई चीज देखने को मिलती है जिनसे हम अनजान होते हैं और ज्यादा कुछ ना कहकर सीधे whatsapp ट्रिक्स बताता हूं⇛


1.WhatsApp par download hone se pahle alag or download hone ke baad alag photo kese banaye.( surprise photo )

आपने देखा  इसकी होगा कि कभी आपको कोई दोस्त whatsapp पर कोई फोटो भेजता है तब आप को डाउनलोड करने से पहले वह फोटो कुछ और ही दिखती है पर आप जैसे ही उस फोटो को डाउनलोड करते हो तो अचानक ही बदल जाती है ,
जैसे- पहले लड़की की फोटो दिखती है, और डाउनलोड होने के बाद कोई बुद्धा ,बंदर,या डरावनी फोटो दिखती है शायद आप भी सोचते होंगे काश ऐसी ही कोई फोटो मैं भी बना पाता ,,
पर अब आप बना ही पाएंगे स्टेप बाय स्टेप फोलो करें.

Step1. सबसे पहले आपको एक डाउनलोड करना होगा image perview changer ,
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें आप इसे सीधे प्ले स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,

इसी प्रकार का एक aap  z-photo fack for WhatsApp है।

Step2. अब आप इस app अपने फोन में इंस्टॉल कर लें अब आप इसे ओपन करें,

Step 3. ओपन करते ही आपको 2  बॉक्स देखेंगे नंबर  1 .original image नंबर 2.preview image, पहला बॉक्स ओरिजिनल इमेज  इसमें आपको वह फोटो लगानी है जो आप चाहते हैं कि डाउनलोड होने के बाद आपके दोस्त को दिखे,
2. बॉक्स preview image इसमें आपको वह फोटो लगानी है जो आप चाहते हैं कि डाउनलोड होने से पहले आपके दोस्त को देखें,

Step 4. जैसे ही आप दोनों फोटो लगा ले तो उसी पेज में आपको नीचे share with whatsapp का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें,

Step 5. अब  आपका whatsapp अकाउंट खुद ही खुल जाएगा आप जिस व्यक्ति को वह फोटो भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक करके सेंड कर दें,




 2.WhatsApp par read more wale messages kese likhe


कुछ लोग कुछ भी विश ऐसे ही परेशान  करना हो तो वह एक लाइन लिखे रहते हैं फिर read more होगा उस पर क्लिक करने पर थोड़ा और मैसेज खुलता है फिर और नीचे पर read more होता है, हम को ऐसे ही बार Ok ok करना पड़ता है फिर जाकर लास्ट में वह च चीज मिलती है जो थोड़ा काम की होती है लेकिन whatsapp पर दोस्तों को परेशान करने का भी अपना ही एक मजा है , शायद आपके दोस्त भी आपको थका रहे होंगे read more पर क्लिक करने वाले sms भेज कर ,तो जानते हैं तो कैसे बनाएं ऐसेे  मैसज.

WhatsApp  3585 word तक का ही sms एक पेज में देता है उसके बाद रीड मोर लगा आता है जब हम उस पर ओके करते हैं तब जाकर आगे का sms शुरू होता है,

अगर हम 3585 स्पेस  दे तो यह जगह नहीं गिरता एक ही लाइन में फिट हो जाता है क्योंकि जब तक  हम स्पेस देते हैं तब तक वह अगली लाइन में नहीं आता है इसी का फायदा उठाकर हम रीड  मोर वाले मैसेज बना सकते हैं,

Step 1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए कोड बॉक्स में से स्पेस कॉपी कर ले.
क्योंकि 3585 स्पेस देना यह बहुत समय बर्बाद करने वाला काम है इसलिए मैंने यह स्पेस नीचे बॉक्स में बना रखे हैं.




3. WhatsApp GIF Kaise  Banaye

आज कल आपके दोस्त आपको काफी gif भेज रहे होंगे पर आप यह सोच रहे होंगे कि whatsapp पर GIF वीडियो कैसे बनाते हैं gif भी वीडियो का ही बनता है यह 6 सेकंड या उससे कम समय की वीडियो होती है जिसे GIF में बदलना पड़ता है, पर यह काम बहुत ही आसान है आपको GIF  बना के सेंड करने में 1 मिनट से भी कम समय लगेगा, 




Step 1. सबसे पहले आप अपना Whatsapp खोलें,


Step 2.  अब आप उस व्यक्ति का चैट खोलें जिसे आप gif बनाकर भेजना चाहते हैं,


Step 3.  अब आप  ऊपर मीडिया सेंड वाले आइकन में ओके करें जैसे आप किसी व्यक्ति को वीडियो सेंड करते हैं हम वैसे ही आपको उस वीडियो तक जाना है जिस वीडियो का आपको gif बनाना है,


Step 4.  अब आप उस  वीडियो को चुन लें जिसमें से आपको gif बनाना है ,



Step 5. अब आप 6 सेकंड या उससे कम की वीडियो कहीं से भी crop कर लें,


Step 6. क्रॉप करने के बाद आप टॉप स्क्रीन के दाई और देखें वीडियो वाला आइकन दिखाई देगा आपको उस आइकन पर क्लिक करना है ,
लो अब बन गई gif वीडियो,,


Step 7. सेंड के आइकन पर क्लिक करके सेंड कर दें,

आप स्क्रीनशॉट देख कर भी अच्छे से समझ सकते हैं,,

नोट- अगर आपको वीडियो gif वाला आइकन नहीं दिख रहा  है तो आप अपना whatsapp अपडेट करें.







4. WhatsApp stylish message kaise likhe


अगर आप चाहते हैं कि आप स्टाइलिश टुडे  आधे कटे हुए मैसेज लिख कर अपने दोस्तों को सेंड करना तो यह trick आपके लिए है, और इसे सीखना बहुत ही आसान है,


तिरछेअक्षरों में कैसे लिखें---


Step1. सबसे पहले आप अपना whatsapp अकाउंट खोलें,


Step2. अब आप जिस व्यक्ति को स्टाइलिश वर्ड में sms भेजना है उसका चैट ओपन करें,

Step3. अब आप रिप्लाई के बॉक्स में जाकर _ यह वाला सिंबल लगाएं फिर मैसेज लिखना शुरू करें जैसे ही मैसेज पूरा हो जाता है आप फिर से यही _सिंबल पीछे लगा दें


आधे कटे अक्षरों में कैसे लिखें---


Step 1. आप अपना whatsapp खोलें और जिस व्यक्ति को कटे हुए मैसेज भेजने हूं उसका चैट ओपन करें,

Step2. अब आप रिप्लाई के बॉक्स में जाकर ~यह वाला सिंबल लगाएं और आगे मैसेज लिखना शुरू करें जैसे ही मैसेज खत्म हो जाता है पीछे से ~ यही सिंबल और दुबारा लगा दें,,


Note- सिंबल को लगाने  के बाद सीधे लिखना शुरू करें स्पेस ना दें और लास्ट में भी सिंबल लगाते समय स्पेशल ना दें

----तो दोस्तों की थी आज की सुपर whatsapp ट्रिक्स उम्मीद करता हूं आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आपको कहीं पर कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके जरूर पूछे धन्यवाद -----

2 comments:

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।