best facebook editing tips

By
Advertisement
लोग facebook अकाउंट बनाने के बाद कुछ कामों में अटक जाते हैं क्योंकि वह facebook पर नये होते हैं, और उन्हें facebook के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग facebook पर हर काम में  एक्सपर्ट हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जिन्हें हेल्प की जरूरत पड़ती है आज मै कुछ ऐसे ही normal tips दूंगा जो बहुत काम की होती है.

1.facebook par profile photo kese lagaye.
facebook पर अकाउंट बनाने के बाद  सबसे पहला काम जो ज्यादातर लोग करते हैं वह है अपनी फोटो प्रोफाइल मैं अपलोड करना, पर जो नया facebook अकाउंट बनाते हैं उनको इसका पता नहीं होता ,
तो मैं आपको बताऊंगा कि facebook पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करें
how to upload profile photo.

Step1.आप अपने facebook अकाउंट को लॉगइन करें अब आपके सामने facebook का पेज खुल जाएगा,

Step2.अब आप को टॉप स्क्रीन पर सर्च बार के नीचे profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Step3.अब आपके सामने प्रोफाइल पेज खुल जाएगा इस पर आपको अपने नाम के थोड़े ही नीचे Edit profile picture का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें,

Step4.browse के बॉक्स में क्लिक करके गैलरी से वह फोटो पर ok कर दें जो आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है आपको ब्राउज़ बार के नीचे ही अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करदे अपलोड होने में थोड़ा समय लगेगा इंतजार करें अपलोड होने से पहले ही रिफ्रेश या back ना करें,


•••अगर आप facebook lite का प्रयोग करते हैं और वहां से प्रोफाइल अपलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.


2.facebook par apna name kese change kare.

अगर आप facebook में अपना नाम बदलना चाहते हैं और आपसे नहीं हो पा रहा तो मैं आपको बताता हूं कैसे करें नाम चेंज.

Step 1.सबसे पहले आप facebook लॉगिन करें,


Step2.आप facebook पेज के लास्ट में देखें जहां पर लॉगआउट का ऑप्शन होता है उसी के बगल में आपको setting & privacy का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें.

Step3.अब एक नया पेज खुलेगा जिसके टॉप पर general का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें,

Step4.अब आपको name का ऑप्शन दिखेगा उसी के आगे edit लिखा होगा उस पर क्लिक कर दें,

Step5.अब आप अपना जो भी नया नाम डालना चाहते हैं इस पेज में डाल सकते हैं इस पेज में आप को 3 बॉक्स मिलेंगे,
First name
Middle name
Last name
इन बॉक्स के अंदर आप अपना नाम डाल द,

Step6.अब आपको इसी पेज मैं लास्ट नेम के थोड़ा नीचे  review change का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें,

Step7.अब आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन सा नाम सिलेक्ट करना चाहते हैं जो भी पसंद हो उस पर ok कर दें और नीचे पासवर्ड डाल के save setting k ऑप्शन पर क्लिक कर दें,
ध्यान रहे कि आप नाम मैं कहीं कोई सिंबल ना डालें ऐसा करने पर आपका नाम सेव नहीं होगा और अगर आपने पहले भी नाम बदला है तो उसके 60 दिन होने से पहले नाम नहीं बदल पाएंगे,


3.facebook par apna sirf first name kese save kare.
Tamil language trick अगर आप भी facebook पर और लोगों की तरह अपना सिर्फ पहला नाम ही डालना चाहते हैं तो यह टिप्स आपके लिए है आपने देखा होगा कि लोग आजकल facebook पर अपना first name ही डाले दिख रहे हैं ,कोई Bharat kumar है तो वह सिर्फ Bharat के नाम से दिख रहा है आप चाहें तो आप भी ऐसा कर सकते हैं,

Step1.सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट को अपने ब्राउज़र पर लॉगिन करें,

Step2.आप fb setting पर जाएं वहां से तमिल language select कर ले,

Step3. अब आपको setting & privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है
अगर आप को तमिल भाषा पढ़नी नहीं आती तो आप पहले से ही अंदाजा लगाएं रखे की सेटिंग एंड प्राइवेसी कहां पर है यह ऑप्शन आपको log out के बगल में ही मिलेगा आप स्क्रीनशॉट में भी देख कर यह काम कर सकते हैं,

Step4. अब आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करें जो general का है इसके आगे सेटिंग वाला सिंबल बना होगा यानी 2 गियर,

Step 5. अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम दिखाई देगा उसके आगे edit का ऑप्शन होता है तो तमिल में लिखा हुआ आ रहा होगा उस पर क्लिक करें,

Step6.अब आपको name edition की फाइल दिखेगी जिसमें तीन बॉक्स होंगे फर्स्ट नेम, मिडिल नेम और लास्ट नेम आपको फर्स्ट नेम के बॉक्स में अपना नाम डालना है जो आप रखना चाहते हैं और बाकी दोनों बॉक्स मिडिल नेम और लास्ट नेम को खाली करके छोड़ दें,

Step.7.अब आपको review change के ऑप्शन पर क्लिक करना है यह भी तमिल में ही लिखा होगा यह ऊपर नाम के तीन बॉक्स  के नीचे ही होगा.

Step.8.अब एक नया पेज खुलेगा उसमें आपके नाम के नीचे ही एक खाली बॉक्स होगा उस बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड डालकर नीचे एक ऑप्शन होगा जो save setting का है , उस पर क्लिक कर दें .आपका नाम अब सेब हो चुका है.

नोट- आप पहले से ही ऑप्शन को याद रखने की कौन सा आप्शन कहां पर है उसके बाद तमिल लैंग्वेज सेलेक्ट करें यह मेरे स्क्रीनशॉट को देख कर यह काम करें fb पर अपना एक ही नाम सिर्फ तमिल लैंग्वेज से ही सेव हो सकता है.

5.Facebook pr email kese add kare.

facebook पर ईमेल का होना बहुत जरूरी है इसके जरिए हमें सभी नोटिफिकेशन मिल जाती है कुछ लोग अपनी facebook id मोबाइल नंबर से बनाते हैं इससे होता यह है कि अगर आपका नंबर कभी खो गया या sim खराब हुई तो आपका पासवर्ड फॉरगेट नहीं हो पाएगा क्योंकि आपका मोबाइल नंबर चालू नहीं है और आपको code नही मिल पायेगा, अगर आप अपने फेसबुक में ईमेल add करते हैं तो आप पासवर्ड फॉरगेट करते समय कोड भी अपने ईमेल में प्राप्त कर पाएंगे तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि facebook पर  ईमेल add करना कितना जरूरी है,
आइए जानते हैं कैसे ईमेल facebook पर ऐड करें.
अगर आपके पास ईमेल id नहीं है तो आप यहां पर क्लिक करके इमेल id बनाना सीख सकते हैं.

Step1.सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में अपना facebook अकाउंट लॉगिन करें.

Step2.अब आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना है जो facebook पेज के लास्ट में होता है लॉग आउट के पास ही होगा,


Step3.अब आपको General का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें


Step4. अब आपको name,email address, phone जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको email address के आगे edit पर क्लिक करना है,

Step5. अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से पहले ऐड ईमेल एड्रेस  पर क्लिक करना है,


Step6. Add an additional email address के बॉक्स में अपना ईमेल डालना है  ईमेल एड्रेस गलत ना डालें,

Step7.उसके नीचे ही एक बॉक्स और होगा जिस पर आपको अपना facebook पासवर्ड डालना है जो आप facebook लॉगिन करते वक्त डालते हो,
 अब आपको add Email address पर click करे.

Step8. अब आपका email pending email में दिखेगा , आपको  confirm email address पर क्लिक करना है,

Step.9 अब आप से code मागा जाएगा जो कि आपके ईमेल में सेंड हो चुका है.

Spet10. अब आपको अपने फोन के email या gmail apps पर जाना है वहां आपको facebook से एक ईमेल प्राप्त हुआ होगा उसे ओपन करें और आपको कोड दिख जाएगा कोड को याद कर लें ,
 आप चाहे तो ईमेल पर ही कंफर्म का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके भी कन्फर्म कर सकते हैं,
Spet11.अब आपको वापस facebook के उसी पेज पर जाना है जहां पर आप को code डालने को कहा जा रहा था,


 Step 12. अब code के बॉक्स में वह कोड डालना है जो ईमेल में प्राप्त हुआ था बगल में ही submit का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें आपका ई-मेल अब facebook में सेट हो चुका है,
 अब आप चाहे तो facebook लॉगिन करते समय अपने नंबर की जगह अपना इमेल भी डाल सकते हैं id ओपन हो जाएगी.

5. Facebook par password kese change kare.

कभी-कभी हमारा facebook का पासवर्ड हमारे दोस्तों को पता चल जाता है या फिर हमारी id कोई और चला रहा होता है मतलब हैक कर लेता है,
और हम चाहते हैं कि इसे चेंज कर दें पर कर नहीं पाते मैं आपको बताऊंगा कि पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं,

Step1.आपको अपना facebook अकाउंट लॉगइन करना है,

Step2. अब आपको facebook में setting & privacy के ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना है,

Step3.फिर आपको General के ऑप्शन में क्लिक करना है,

Spet4.आपको password का ऑप्शन  दिखाई देगा उसी के आगे edit लिखा होगा उस पर क्लिक करें,

Spet5. अब आपको 3 खाली बॉक्स दिखेंगे जिनको अपने भरना है,
1.current password.इसमें आप अपना पासवर्ड डालें जो आप facebook लॉगिन करते समय डाल रहे है,
2. New password.इसमें आपको जो आप नया पासवर्ड बनाने की सोच रहे हैं वह डालें,
3.re-type new password.इसमें आप अपना नया पासवर्ड फिर से दोहराएं जो आपने नंबर दो में डाला था,

पासवर्ड के बीच में स्पेस या कोई सिंबल ना डालें पासवर्ड सेव नहीं होगा,

अब आपको इसी पेज में change password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे,
अब आपका पासवर्ड चेंज हो चुका है|


5.Facebook password kese forget kare.
बहुत सारे लोग अपना facebook पासवर्ड भूल जाते हैं जो यह कहते हैं मैं अपना facebook पासवर्ड भूल गया हूं क्या करूं मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना facebook पासवर्ड कैसे forget करें

Step1.सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाएं,

Step2. आपको लॉग इन के थोड़ा नीचे ही forgotten password का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें,

Step3.अब आपको एक बॉक्स दिखेगा जिस पर आपको अपना नाम, फोन नंबर ,या ईमेल डालना है सबसे अच्छा इसमें ईमेल या मोबाइल नंबर डालना चाहिए क्योंकि अगर आप नाम डालते हो तो मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि एक ही नाम के बहुत सारे लोग होते हैं,

Step4. अब आपको अपना अकाउंट दिख जाएगा जिसमें आपकी फोटो और आपका नाम दिखेगा,
इस पेज मैं send code vio sms के आगे ok करके टिक कर दें और नीचे पर continue पर क्लिक कर दें,

Step5 अब आपसे six digit code मांगा जाएगा जो आपके नंबर में sms के अंदर आ जाएगा sms 57575601 इस टाइप के नंबर से आएगा जिस को खोल के आप code को देख लें और अब facebook के उसी पेज मैं वापस पर जाकर इस code ko six digit code के बॉक्स में डाल ले,और continue के बटन पर click कर दें,

Step6.अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमें new password का बॉक्स होगा उस पर आप नया पासवर्ड डालें जो आपको पसंद हो और आप उसे याद रखें,
और फिर continue पर क्लिक कर दें,

Step7.अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिस में दो चीज़ दिखेंगी
1.Log out of other devices.अगर आपको लगता है कि आपका facebook अकाउंट है कोई और प्रयोग कर रहा है या आप हर जगह से खुद को लॉगआउट करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें.
2.stay loged in.अगर आप चाहते हैं कि आपका facebook अकाउंट हर browser और ऐप्स मे लॉगिन ही रहे तो आप इस पर ओके कर के टिक करें,

Step8.continue पर क्लिक कर दे,
 अब आपका पासवर्ड सेट हो चुका है,|

3 comments:

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।