OTG (on the go) cable 2001 से प्रचलन में लाई जा रही है OTG cable भी usb केबल की तरह ही है पर usd data cable से हम फोन को चार्ज या फोन का data दूसरे डिवाइस में भेजते हैं, पर OTG USB से हम दूसरे डिवाइस को अपने स्मार्टफोन में जोड़ सकते हैं या यूं कहें OTG से स्मार्टफोन को किसी कंप्यूटर की तरह बनाया जा सकता है|
इसे भी पढ़ें Email id kese banaye gmail, yahoo or hot mail par
OTG USB cable se ham kya kya kar sakte?
और भी कई सारी चीजें OTG की मदद से हम अपने स्मार्टफोन में कनेक्ट कर सकते हैं,
आजकल के लगभग हर स्मार्टफोन ओटीजी सपोर्टेड होते हैं पर पहले के कुछ स्मार्टफोन ओटीजी को सपोर्ट नहीं करते हैं इसका पता करने के लिए आप प्ले स्टोर से एक ऐप लोड कर सकते हैं वह OTG checker या फिर अपने फोन का नाम फिर otg सपोर्टेड लिखकर google में सर्च करके भी पता कर सकते हैं|
अब बात करते हैं की ओटीजी केबल कहां मिलती है?
यूं तो ओटीजी केवल मार्केट या ऑनलाइन जैसे amazon, फिलिपकार्ड, paytm जैसी साइटों पर आसानी से 30,40₹ मैं मिल जाती है,,
पर जहां मैं रहता हूं वहां ना तो कोई ऑनलाइन कोई कंपनी सामान पहुंचाती है ना ही यहां के नजदीकी मार्केट में Otg मिलती है,
ऐसी ही और भी बहुत सारी जगह होंगी जहां ऑनलाइन कोई कंपनी सामान नहीं पहुंचाती है और मार्केट में भी आसानी से वह चीज नहीं मिलती|
इसे भी पढ़ें Email id kese banaye gmail, yahoo or hot mail par
OTG USB cable se ham kya kya kar sakte?
- स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा storage ,pen drive ,card adapter, hard disc जेसी चीजें लगा सकते हैं
- कंप्यूटर की तरह माउस जोड़ सकते हैं
- कीबोर्ड जोड़ सकते हैं
- किसी और फोन को चार्ज कर सकते हैं
- गेम कंट्रोलर लगाकर गेम का और ज्यादा आनंद ले सकते हैं
- 3g/4g dongle/modem लगा सकते हैं
और भी कई सारी चीजें OTG की मदद से हम अपने स्मार्टफोन में कनेक्ट कर सकते हैं,
आजकल के लगभग हर स्मार्टफोन ओटीजी सपोर्टेड होते हैं पर पहले के कुछ स्मार्टफोन ओटीजी को सपोर्ट नहीं करते हैं इसका पता करने के लिए आप प्ले स्टोर से एक ऐप लोड कर सकते हैं वह OTG checker या फिर अपने फोन का नाम फिर otg सपोर्टेड लिखकर google में सर्च करके भी पता कर सकते हैं|
अब बात करते हैं की ओटीजी केबल कहां मिलती है?
यूं तो ओटीजी केवल मार्केट या ऑनलाइन जैसे amazon, फिलिपकार्ड, paytm जैसी साइटों पर आसानी से 30,40₹ मैं मिल जाती है,,
पर जहां मैं रहता हूं वहां ना तो कोई ऑनलाइन कोई कंपनी सामान पहुंचाती है ना ही यहां के नजदीकी मार्केट में Otg मिलती है,
ऐसी ही और भी बहुत सारी जगह होंगी जहां ऑनलाइन कोई कंपनी सामान नहीं पहुंचाती है और मार्केट में भी आसानी से वह चीज नहीं मिलती|
तो अब जानते हैं कि OTG cable को अपने माध्यम से घर में ही कैसे तैयार करें>>
OTG बनाने के लिए हमें क्या-क्या चीजें चाहिए
- पुराना usb डेटा केबल
- पुराना चार्जर जिसमें usb female हो
- Cutter, चाकू ,ब्लेड या कोई तेज लगने वाली चीज
OTG USB cable को घर में ही कैसे बनाएं ?
अब otg बनाने की प्रक्रिया जानते हैं
Stept-1 सबसे पहले आप एक usb data cable ले,
Step-2 अब जो पिन फोन चार्ज करते समय फोन के जैक में डालते हैं उसके ऊपर लगा प्लास्टिक कटर की मदद से हटा लेना है, प्लास्टिक को काटते समय सावधानी रखें तार ना टूटे क्योंकि अगर तार टूटी तो आपको उसने शोल्डर करनी पड़ेगी,
इसे भी पढ़ें Record ki huyi file ko mp3 file me kese badale
अगर आपसे प्लास्टिक हटाते समय तार टूट जाती है तो आप usb male pin को ऐसे पकड़े की pin की जो समतल और ज्यादा चौड़ी सतह होती है वह नीचे जमीन की ओर रहे और जो किनारे से मुड़ी कम चौड़ी सतह है वह ऊपर की तरह रहे तो ,इस स्थिति में दाई ओर किनारे की पिन पर काला तार लगेगा यानी नेगेटिव(-) और बाई और किनारे की पिन पर लाल तार लगेगा यानी पॉजिटिव (+) ,
तारों की श्रंखला लाल, सफेद ,हरा ,काला है मतलब कि अगर हम बाईं ओर किनारे की पिन पर लाल तार लगाएं तो उसके बाद दाई और की पिन पर सफेद तार लगेगा और उसके बाद हरा और लास्ट में काला|
Step-3 अब एक हाथ से usb पिन जिसमें स्टील की बॉडी लगी होती है वह पकड़े और दूसरे हाथ से जहां पर तारे जुडी है वहां पर पकड़े और धीरे धीरे अंदर की pino की पट्टी को बाहर खींचे,
इसे भी पढ़ें Android phone garm hone se kese bachaye best 10 tips.
Step-4 अब जब आप कनेक्टर स्टील की बॉडी से पिन वाली पट्टी को बाहर निकाल ले तो आपको 5 pin दिखाई देंगे
Step-5 अब हमें दो पिनों को एक साथ जोड़ना है अगर हम जहां पर काला नेगेटिव (-)का तार लगा है उसी के सामने वाले को पांचवां पिन माने तो उसके बगल वाला चौथा पिन हुआ हमें चौथे और पांचवे पिन को एक साथ जोड़ना है,
Step-6 अब हमें जरूरत हे शोल्डरिंग iron की सोल्डरिंग कर के हमें चौथी और पांचवें दिन को एक साथ जोड़ना है
अगर आपके पास soldering ka सामान नहीं है या आप से इस छोटी सी जगह में सोल्ड रिंग नहीं हो पा रही है तो आप कोई पतली सी तार लेकर चौथे और पांचवें pin को जोड़ दें,
इसे भी पढ़ें android phone me jyada data katane se kase bachaye
ध्यान रहे सिर्फ चौथी और पांचवी पिन जोडनी है
बगल के पिनु में शोल्डरिग या तार ना जुड़े
step-7 अब आप इस पिनु की पट्टी को इसकी बॉडी में डालें जैसे पहले लगी थी,
Step-8 अब आप usb केबल को काट ले जितनी लंबी आपको OTG केबल बनानी हो उतनी दूर से काट ले,
और इसके चारों तारों के सिरें छिल ले,
step-9 अब आप कोई चार्जर ले जिसमें usb डेटा केबल लगती हो उसे खोलकर चार्जर प्लेट को बाहर निकाल लें,
इसे भी पढ़ें Android phone ka pattern lock kese tode?
Step-10 अब आप को इस चारजर प्लेट में से usb फीमेल जिसमें usb डेटा केबल लगती है soldering iron की मदद से निकालनी है निकालते समय ध्यान रखिए कहीं कोई पिंन टूट ना जाए,
Step-11 अब सवाल ये है कि कौन सी तार usb female पर कहां लगाई जाए,
इसके लिए आप usb फीमेल जो आपने अभी चार्जर प्लेट से निकाली है उसे ऐसे पकड़े की जहां usb डेटा केबल फिट होती है उसकी ज्यादा खाली जगह ऊपर को रहे ,इस दशा में दाई ओर किनारे की पिन पॉजिटिव(+) यानी लाल तार लगेगा और बाईं ओर किनारे की पिन नेगेटिव(-) यानी काला तार लगेगा,
तार कुछ इस तरह लगाने हैं लाल, सफेद ,हरा और काला,
काला हरा सफेद और लाल,,
अब आप समझ गए होंगे कि अगर हमें लाल और काले में से कोई एक तार लगाने का पिन भी मिल जाए तो बाकी के तार हम आसानी से लगा सकते है,
अब आप soldering iron और soldering वायर की मदद से चारु तारों को usb फीमेल पर जोड़ दें,
इसे भी पढ़ें kese nikale ladkiyo ke WhatsApp number
Step-12 अब आपकी OTG केवल तैयार है , बस अब इसमें अच्छे से टेलर पेट में ध्यान रखना कोई भी खुली तार दूसरी तार को ना छुए,
इसे भी पढ़ें super WhatsApp tricks
दोस्तों अगर आपको शोल्डरिंग करनी नहीं आती या आपके पास शोल्डरिंग का सामान नहीं है तो आप इसे याद कर ले की कौनसा तार कहां और कैसे लगाना है,
फिर आप अपने किसी नजदीकी रेडियो, tv या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाएं और शोल्डर करवा लें,
अगर आप खुद शोल्डरिंग कर रहे हैं तो कृपया सावधानी रखें,,
Last words=>>तो दोस्तों यह थी OTG usb केबल बनाने की ट्रिक आशा करता हूं आप को अच्छे से समझ आई होगी और पसंद भी आपको कहीं पर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप कमेंट करके जरुर पूछें
इसे भी पढ़ें Record ki huyi file ko mp3 file me kese badale
अगर आपसे प्लास्टिक हटाते समय तार टूट जाती है तो आप usb male pin को ऐसे पकड़े की pin की जो समतल और ज्यादा चौड़ी सतह होती है वह नीचे जमीन की ओर रहे और जो किनारे से मुड़ी कम चौड़ी सतह है वह ऊपर की तरह रहे तो ,इस स्थिति में दाई ओर किनारे की पिन पर काला तार लगेगा यानी नेगेटिव(-) और बाई और किनारे की पिन पर लाल तार लगेगा यानी पॉजिटिव (+) ,
तारों की श्रंखला लाल, सफेद ,हरा ,काला है मतलब कि अगर हम बाईं ओर किनारे की पिन पर लाल तार लगाएं तो उसके बाद दाई और की पिन पर सफेद तार लगेगा और उसके बाद हरा और लास्ट में काला|
Step-3 अब एक हाथ से usb पिन जिसमें स्टील की बॉडी लगी होती है वह पकड़े और दूसरे हाथ से जहां पर तारे जुडी है वहां पर पकड़े और धीरे धीरे अंदर की pino की पट्टी को बाहर खींचे,
इसे भी पढ़ें Android phone garm hone se kese bachaye best 10 tips.
Step-4 अब जब आप कनेक्टर स्टील की बॉडी से पिन वाली पट्टी को बाहर निकाल ले तो आपको 5 pin दिखाई देंगे
Step-5 अब हमें दो पिनों को एक साथ जोड़ना है अगर हम जहां पर काला नेगेटिव (-)का तार लगा है उसी के सामने वाले को पांचवां पिन माने तो उसके बगल वाला चौथा पिन हुआ हमें चौथे और पांचवे पिन को एक साथ जोड़ना है,
Step-6 अब हमें जरूरत हे शोल्डरिंग iron की सोल्डरिंग कर के हमें चौथी और पांचवें दिन को एक साथ जोड़ना है
अगर आपके पास soldering ka सामान नहीं है या आप से इस छोटी सी जगह में सोल्ड रिंग नहीं हो पा रही है तो आप कोई पतली सी तार लेकर चौथे और पांचवें pin को जोड़ दें,
इसे भी पढ़ें android phone me jyada data katane se kase bachaye
ध्यान रहे सिर्फ चौथी और पांचवी पिन जोडनी है
बगल के पिनु में शोल्डरिग या तार ना जुड़े
step-7 अब आप इस पिनु की पट्टी को इसकी बॉडी में डालें जैसे पहले लगी थी,
Step-8 अब आप usb केबल को काट ले जितनी लंबी आपको OTG केबल बनानी हो उतनी दूर से काट ले,
और इसके चारों तारों के सिरें छिल ले,
step-9 अब आप कोई चार्जर ले जिसमें usb डेटा केबल लगती हो उसे खोलकर चार्जर प्लेट को बाहर निकाल लें,
इसे भी पढ़ें Android phone ka pattern lock kese tode?
Step-10 अब आप को इस चारजर प्लेट में से usb फीमेल जिसमें usb डेटा केबल लगती है soldering iron की मदद से निकालनी है निकालते समय ध्यान रखिए कहीं कोई पिंन टूट ना जाए,
Step-11 अब सवाल ये है कि कौन सी तार usb female पर कहां लगाई जाए,
इसके लिए आप usb फीमेल जो आपने अभी चार्जर प्लेट से निकाली है उसे ऐसे पकड़े की जहां usb डेटा केबल फिट होती है उसकी ज्यादा खाली जगह ऊपर को रहे ,इस दशा में दाई ओर किनारे की पिन पॉजिटिव(+) यानी लाल तार लगेगा और बाईं ओर किनारे की पिन नेगेटिव(-) यानी काला तार लगेगा,
तार कुछ इस तरह लगाने हैं लाल, सफेद ,हरा और काला,
काला हरा सफेद और लाल,,
अब आप समझ गए होंगे कि अगर हमें लाल और काले में से कोई एक तार लगाने का पिन भी मिल जाए तो बाकी के तार हम आसानी से लगा सकते है,
अब आप soldering iron और soldering वायर की मदद से चारु तारों को usb फीमेल पर जोड़ दें,
इसे भी पढ़ें kese nikale ladkiyo ke WhatsApp number
Step-12 अब आपकी OTG केवल तैयार है , बस अब इसमें अच्छे से टेलर पेट में ध्यान रखना कोई भी खुली तार दूसरी तार को ना छुए,
इसे भी पढ़ें super WhatsApp tricks
दोस्तों अगर आपको शोल्डरिंग करनी नहीं आती या आपके पास शोल्डरिंग का सामान नहीं है तो आप इसे याद कर ले की कौनसा तार कहां और कैसे लगाना है,
फिर आप अपने किसी नजदीकी रेडियो, tv या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाएं और शोल्डर करवा लें,
अगर आप खुद शोल्डरिंग कर रहे हैं तो कृपया सावधानी रखें,,
Last words=>>तो दोस्तों यह थी OTG usb केबल बनाने की ट्रिक आशा करता हूं आप को अच्छे से समझ आई होगी और पसंद भी आपको कहीं पर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप कमेंट करके जरुर पूछें
Very good post, and I like your points. However I do think that lists still have some merit, but the poster should try to make the list.
ReplyDeleteHome Phone Service providers
Thanq bro & i try.
Deleteलड़कियों के मोबाइल नंबर पाने का आसान तर WhatsApp Girls
ReplyDeleteHere : http://www.whatsapp-tools.com
Here : http://www.whatsapp-num.blogspot.com
ReplyDeleteHow to make OTG cable at Home in HIndi || OTG Cable kaise banaye
Tips and tricks for CDS exams 2018-2019
Come on this website www.WhatsCR.com Who want to join hot and sexy whatsapp groups .. unlimited groups are available here
ReplyDeleteCome on this website www.WhatsCR.com Who want to join hot and sexy whatsapp groups .. unlimited groups are available here
Come on this website www.WhatsCR.com Who want to join hot and sexy whatsapp groups .. unlimited groups are available here
Come on this website www.WhatsCR.com Who want to join hot and sexy whatsapp groups .. unlimited groups are available here
https://www.careerjankari.in/otg-full-form/
ReplyDeleteotg kya hota hai
ReplyDeleteHello app download
ReplyDeleteHello app download
ReplyDeleteHappy holi wishes in Hindi
ReplyDeleteipl मैच फ्री में देखे
ल़डकियों के आवाज में बात करे
jio phone me vidmate download 2021
Greetings, gentleman.
ReplyDeleteWhat you're doing is really appealing to me. It was wonderful and quite helpful. It's an excellent explanation that will be of great use to them.
Walta Elite offers you a terrific Mobile Cables recommendation that will enhance your content. Walta Elite offers the finest Mobile Cables, which have longer battery life and are substantially less expensive than other brands.
So, Check it out: Mobile cables online
I am sure that you will benefit from this information.
Get Mobile Charger and Mobile Cable Online at a reasonable price with a one-year warranty. Get the latest version of Various Mobile Cables from Electronics Accessories Products.
ReplyDelete