मोबाइल फोन आजकल हर किसी के पास है चाहे वह किसी भी उम्र का व्यक्ति हो हर कोई मोबाइल फोन प्रयोग करता है और सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन है हमारे सामने इन फोन में आने वाली एक समस्या इन के गर्म होने की आती है.
पहले यह जान लेते हैं कि android फोन गरम क्यों होते हैं-
जैसा कि आपको पता ही होगा कि हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रयोग करने में गर्म होते ही है चाहे वह कोई सा भी उपकरण क्यों ना हो फोन के गर्म होने का मुख्य और सीधा कारण है फोन मे ज्यादा लोड का पढ़ना आपने देखा होगा कि फोन रखे रखे गरम नहीं होते जब हम इसका प्रयोग करते हैं जैसे इंटरनेट का प्रयोग गेम खेलना मूवीस देखना तो यह ज्यादा गर्म होते हैं अगर कोई फोन रखें रखें भी गर्म होता है तो उसके भी कारण होते हैं ज्यादा ऐप्स का खुलना या memory का फूल होना जैसे karan होते है
दोस्तों आज मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिन से आप अपने फोन को ज्यादा गर्म होने से रोक पाओगे.
1 running apps ko band kare.
android फोन में बहुत सारे ऐप्स एक साथ खुल जाते हैं जब हम किसी एक app का प्रयोग कर लेते हैं तो हम उसे home के बटन या back बटन से back कर देते हैं और किसी दूसरे app को प्रयोग करने लग जाते हैं ऐसे ही हम कुछ ही घंटों में ना जाने कितने ऐप्स और फोन के सिस्टम खोल लेते हैं हमें यह लगता है कि हम अभी एक ही app प्रयोग कर रहे हैं तो or apps बंद है पर ऐसा होता नहीं है दरअसल सारे app चालू रहते हैं और फोन की रैम और बैटरी दोनों को घेरे रहती है जिससे हमारा फोन गरम होने लगता है,
तो दोस्तों आज के बाद किसी भी सिस्टम का प्रयोग करने के तुरंत बाद उसे बंद कर दें,
तो दोस्तों आज के बाद किसी भी सिस्टम का प्रयोग करने के तुरंत बाद उसे बंद कर दें,
कैसे करें बताता हूं.
Step1. सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं,
Step2. अब आपको apps या application का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें ,
Step3. अब आपको apps list दिखाई देगी जिस के टॉप पर डाउनलोड लिखा होगा उसी के दाई ओर running करके icon होगा उस पर क्लिक कर दें ,
Step4. और अब आपको running aaps दिख जाएंगे आप इन apps में बारी-बारी टैब करें और appके नाम के नीचे ही stop का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें आपको हर app को एक stop करना है,
2.phone ki memory space.
जब हमारे फोन की इंटरनल मेमोरी भर जाती है तो भी हमारा फोन गरम और hang होने लगता है इसलिए आप अपने फोन की मेमोरी मे थोडा spece बनाए रखें अगर कहीं से कोई फायल लेनी हो तो उसे मेमोरी कार्ड में डालें और फोन के बनाई वीडियो और फोटो ज्यादा होने लगे तो मेमोरी कार्ड में मूव कर दें,
3.jyada apps na rakhe
हम अपने android फोन में बहुत सारे ऐप्स रखते हैं जो फोन की रैम को full कर देते हैं इस के लिए आप अपने फोन में सिर्फ काम आने वाले ऐप्स ही रखें फालतू के ऐप्स को डिलीट कर दें जिस हिसाब से आपके फोन की रैम हो उस हिसाब से ही ऐप्स रखिए.
4.Charger.
अगर आपका फोन चार्ज करते समय गरम और हैंग हो रहा हो तो आप चार्जर की पिन को अच्छे से कनेक्ट करें आधा डालकर ना छोड़े ,
और ध्यान रहे चार्ज करते समय फोन में काम ना करें जैसे वीडियो देखना गेम खेलना इंटरनेट का प्रयोग करना ऐसा करने से भी फोन ज्यादा गर्म होता है और फोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है.
5,Gps
gps और google मैप का प्रयोग करते हैं तो इन का काम खत्म करते ही इन को ऑफ कर दें मैंने बताया था android फोन गरम होने का मतलब है कि फोन पर ज्यादा load का पढ़ना और gps सिस्टम बहुत लोड डालता है ध्यान रहे आप अपने फोन में लोकेशन, wifi ,डाटा, हॉट स्पॉट इन चीजों को तभी खोलें जब इनका इस्तेमाल करना हो और इस्तेमाल करने के तुरंत बाद इनको ऑफ करना ना भूले,
6. Virus ka phone me aana.
कभी-कभी हमारे android फोन में वायरस आ जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता जिन से हमारा फोन गरम और हैंग होने लगता है इस से बचाव के लिए आप कोई अच्छा सा एंटीवायरस ऐप का प्रयोग करें,
7.Phone power off.
हमें अपना फोन एक दिन में लगभग 1-2 घंटे तक ऑफ रखना चाहिए जिससे हमारे फोन का prosaser all asasery sleep mode मे चला जाए ,आप रात को एक-दो घंटे तक फोन को off रख सकते हैं android फोन की सेटिंग में schedyled power on off का option होता है इससे आप टाइम सेट कर दें जिससे फोन खुद ही आपके लगाए समय अनुसार बंद और खुल जाएगा, ऐसा करने से आपके फोन की स्पीड कभी कम नहीं होगी जिससे आपका फोन गरम भी नहीं होगा,
8.INTERNET.
जब आप लंबे समय तक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है इसके लिए आप को डांटा on करने का समय सीमित रखना होगा और फोन को rest देना होगा ,
9.Bluetooth speaker.
जब हम ब्लूटूथ का प्रयोग करते हैं तो हमारी बैट्री धीरे धीरे गर्म होने लगती है ,क्योंकि फोन को ब्लूटूथ की रेंज बनाने के लिए ज्यादा बैटरी लगती है फल स्वरुप फोन गर्म होने लगता है इसके लिए आप जितना हो सके ब्लूटूथ स्पीकर का प्रयोग कम करें,
10. Gameing.
अगर आप ज्यादा गेम खेलते है तो भी आपका फोन गर्म होने लगता है यह खासकर उन गेम में होता है जो बड़े साइज के गेम होते हैं,
मेरा फोन भी D-Day खेलते समय गरम होता था जो 315 mb का गेम था .
इससे बचने के लिए आपको gameing का समय सीमित करना होगा,
Note- android स्मार्टफोन का हल्का गर्म होना नॉर्मल बात है इसमें आप ज्यादा चिंता ना करें अगर ज्यादा ही गर्म होने लगे तो आप इन टिप्स का प्रयोग करें जरुर राहत मिलेगी|
3.jyada apps na rakhe
हम अपने android फोन में बहुत सारे ऐप्स रखते हैं जो फोन की रैम को full कर देते हैं इस के लिए आप अपने फोन में सिर्फ काम आने वाले ऐप्स ही रखें फालतू के ऐप्स को डिलीट कर दें जिस हिसाब से आपके फोन की रैम हो उस हिसाब से ही ऐप्स रखिए.
4.Charger.
अगर आपका फोन चार्ज करते समय गरम और हैंग हो रहा हो तो आप चार्जर की पिन को अच्छे से कनेक्ट करें आधा डालकर ना छोड़े ,
और ध्यान रहे चार्ज करते समय फोन में काम ना करें जैसे वीडियो देखना गेम खेलना इंटरनेट का प्रयोग करना ऐसा करने से भी फोन ज्यादा गर्म होता है और फोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है.
5,Gps
gps और google मैप का प्रयोग करते हैं तो इन का काम खत्म करते ही इन को ऑफ कर दें मैंने बताया था android फोन गरम होने का मतलब है कि फोन पर ज्यादा load का पढ़ना और gps सिस्टम बहुत लोड डालता है ध्यान रहे आप अपने फोन में लोकेशन, wifi ,डाटा, हॉट स्पॉट इन चीजों को तभी खोलें जब इनका इस्तेमाल करना हो और इस्तेमाल करने के तुरंत बाद इनको ऑफ करना ना भूले,
6. Virus ka phone me aana.
कभी-कभी हमारे android फोन में वायरस आ जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता जिन से हमारा फोन गरम और हैंग होने लगता है इस से बचाव के लिए आप कोई अच्छा सा एंटीवायरस ऐप का प्रयोग करें,
7.Phone power off.
हमें अपना फोन एक दिन में लगभग 1-2 घंटे तक ऑफ रखना चाहिए जिससे हमारे फोन का prosaser all asasery sleep mode मे चला जाए ,आप रात को एक-दो घंटे तक फोन को off रख सकते हैं android फोन की सेटिंग में schedyled power on off का option होता है इससे आप टाइम सेट कर दें जिससे फोन खुद ही आपके लगाए समय अनुसार बंद और खुल जाएगा, ऐसा करने से आपके फोन की स्पीड कभी कम नहीं होगी जिससे आपका फोन गरम भी नहीं होगा,
8.INTERNET.
जब आप लंबे समय तक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है इसके लिए आप को डांटा on करने का समय सीमित रखना होगा और फोन को rest देना होगा ,
9.Bluetooth speaker.
जब हम ब्लूटूथ का प्रयोग करते हैं तो हमारी बैट्री धीरे धीरे गर्म होने लगती है ,क्योंकि फोन को ब्लूटूथ की रेंज बनाने के लिए ज्यादा बैटरी लगती है फल स्वरुप फोन गर्म होने लगता है इसके लिए आप जितना हो सके ब्लूटूथ स्पीकर का प्रयोग कम करें,
10. Gameing.
अगर आप ज्यादा गेम खेलते है तो भी आपका फोन गर्म होने लगता है यह खासकर उन गेम में होता है जो बड़े साइज के गेम होते हैं,
मेरा फोन भी D-Day खेलते समय गरम होता था जो 315 mb का गेम था .
इससे बचने के लिए आपको gameing का समय सीमित करना होगा,
Note- android स्मार्टफोन का हल्का गर्म होना नॉर्मल बात है इसमें आप ज्यादा चिंता ना करें अगर ज्यादा ही गर्म होने लगे तो आप इन टिप्स का प्रयोग करें जरुर राहत मिलेगी|
लड़कियों के मोबाइल नंबर पाने का आसान तर WhatsApp Girls
ReplyDeleteHere : http://www.whatsapp-tools.com
Here : http://www.whatsapp-num.blogspot.com
NICe
ReplyDeleteBhai aap ke pass adsense approval nahi hai kya aap lena chahiye nge agar ha to reply me
ReplyDelete