android phone me jyada data katane se kase bachaye

By
Advertisement
दोस्तों ज्यादातर लोग अपने android स्मार्टफोन मैं इस बात से परेशान है कि, android फोन में ज्यादा data( net mb) कटने  से कैसे रोका जाए?
एक जमाना वह भी था जब लोग चिट्ठी  (पत्र) के आदि थे,फिर आया मोबाइल फोन पर उसने सिर्फ कॉल और मैसेज ही होते थे समय के साथ हमारी जरूरत बड़ी फिर मल्टीमीडिया फोन आया उसमें हमें थोड़ी एक्स्ट्रा फ्यूचर मिले और इसमें हमे. इंटरनेट का भी फ्यूचर  मिला और लोगों ने इसे अपनाया और लोग इसके आदि होने लगे,
पर तब सब ठीक-ठाक था नेट पैक सस्ते और mb ज्यादा मिलती थी और वह मल्टीमीडिया फोन डाटा भी कम खाते थे, ₹5 में 50 mb मिलती थी जो कुछ भी करो खत्म ही नहीं होती थी फिर टेक्नोलॉजी ने और तरक्की की और android स्मार्ट फोन आया, यह लोगों के लिए बहुत ही लाभदाई रहा और लाभदायक है भी पर इस में लोगों को एक चीज परेशान करने लगी वो था  डाटा, दोस्तों भारत में नेट पैक के रेट से तो आप वाकिफ ही है ,आजकल ज्यादा रुपए में कम mb मिल रही है,
आज इसी परेशानी को देखते हुए आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने फोन में ज्यादा mb यानी डाटा कटने से बचा पायींगे तो चलिए दोस्तों अब आपको कुछ टिप्स देता हूं जिनका प्रयोग करके आप ज्यादा डाटा कटने से रोग पाएंगे

1.background data restrictrestrict

जब आप किसी एक app को प्रयोग करते हैं तो डाटा सिर्फ उसी का नहीं कटता बल्कि आपके फोन के सभी एप्स android सिस्टम, email, लगभग आपके फोन के सारे इंटरनेट के ऐप्स और फंक्शन चालू रहते हैं तभी तो जब आप डाटा ऑन करते हैं तो आपको हर ऐप्स और फोन सिस्टम से नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाती है आपको लगता है कि आप सिर्फ जिस पेज में काम कर रहे हो उसी का डाटा कट रहा है पर ऐसा होता नहीं अगर आपने अपने फोन का डाटा restrictकिया तो आपको सिर्फ एक ही एप्स या नेट browser का डाटा कटेगा और चीजों का नहीं यूं समझ ले आपका स्मार्टफोन पुराने जमीने के फोन की तरह नेट खाएगा जो पहले होते थे जिनमें एक ही नेट का फंक्शन खुलता था,
 data restrict कैसे करते हैं आइए देखते हैं,

Step 1.आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है,

Step2. अब आप data usage के ऑप्शन में क्लिक करिए,

Step 3.आपको डाटा यूसेज का पेज दिखेगा जिसमें टॉप पर दाई ओर डॉट डॉट डॉट वाला एक खड़ा icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है,

Step4.अब आपको और ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें एक restrict app background data दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे,

Step 5.आपसे cancel और ok  पूछा जाएगा ओके पर क्लिक कर दें,

2.Apps auto-update ko band kare.
हमारे android फोन में ऐप्स होते हैं जो डाटा ऑन होते ही प्ले स्टोर से update होने लगते हैं और हमें पता भी नहीं चलता और हमारा data mb ज्यादा कटने लगती है आप इसे ऑफ कर दें कैसे करना है बताता हूं.

Step1.अपने फोन के play store में जाए,

Step 2.आप को टॉप पर बायी ओर तीन लाइन दिखेंगे उस पर क्लिक कर दें,

Step3.आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलेंगे जिनमें से एक सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे,

Step4. auto- update का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें,

Step5- आपको पहले option do not auto update apps के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
आप last option auto update apps over Wifi only पर भी क्लिक कर सकते हैं इससे आपके apps तब अपडेट होंगे जब आप वाईफाई से नेट का प्रयोग कर रहे होंगे,

3.Backup or synchronization ko stop kare.

कुछ apps ko sync करने से नोटिफिकेशन देती है जिसे हमारा डाटा बर्बाद होता है आपको जिन apps और account की जरूरत ना हो उन्के auto sync को ऑफ कर दें,

 जब हमारे google photos पर बैकअप बना होता है तो हमारी जितनी भीphotos, वीडियोस होती है वह सारी google सर्विस में चली जाती है और हमारा पूरा डाटा अचानक ही खत्म हो जाता है अगर आप कम data का प्रयोग करते हैं तो इसे off ही रखें,

Step1- आप अपने फोन के photos app में जाएं,

Step2. Screen के top में दाई ओर एक डॉट डॉट डॉट icon होगा उस पर क्लिक कर दें,

Step3. सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें,

Step4. अब आपको ऑटो बैकअप का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें,

Step5. टॉप पर ऑटो बैकअप होगा उसे ऑफ कर दें,

4.Browser ko caches clear na kare.

आप अपने android फोन के ब्राउजर को क्लियर ना करें क्योंकि हम अपने ब्राउज़र से जिस wabsite पर भी जाते हैं तब उस वेबसाइट का डाटा जैसे इमेज browser में लोड हो जाती है जिससे हमें यह फायदा होता है कि जब हम कभी दोबरा उस वेबसाइट मैं जाते हैं तो हमारे ब्राउज़र को उन चीजों को दुबारा लोड नहीं करना पड़ता और हमारा कम डाटा खर्च होता है और नेट फास्ट भी चलता है,

5.set internet data limit.

दोस्तों अगर आप ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आप अपने फोन में data की अपनी लिमिट सेट कर सकते हैं जिससे आप जितना नेट यूज करना चाहे उतना ही खर्च होगा, यानी आपने जितनी डाटा लिमिट बना रखी है उतना  नेट प्रयोग होने के बाद खुद ही मोबाइल डाटा ऑफ हो जाएगा,

Step1.आपको अपने फोन का डाटा ऑन करना है,

Step2.अब आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर data usage के ऑप्शन पर क्लिक करें,

Step3. अब आपको set mobile data limit का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके ऑन कर दें,
और नीचे एक ऑरेंज कलर की लाइन दिखेगी उसे आप लिमिट सैट कर सकते हैं जितना आप करना चाहे,


6.Facebook par automatic video play ko off kare.

हमारे फोन में सबसे ज्यादा facebook ही प्रयोग होता होगा और यह हमारे डाटा को सबसे ज्यादा खर्च करता है क्योंकि हम इसको प्रयोग ही ज्यादा करते हैं और हम facebook पर बहुत सारे न्यूज़ फ़ीड पढ़ते हैं और कभी हमारे सामने किसी की पोस्ट की हुई वीडियोस आ जाती है जो वह खुद ही चलने लगती है जिससे हमारा ज्यादा डाटा खर्च होता है आप इसके ply होने ऑटो मोड को ऑफ कर  दें जिससे आप ज्यादा data सेव कर पाएंगे

Step1.आप facebook ऑन करें,

Step2.फिर सेटिंग में जाएं,

Step3.आपको auto ply का ऑप्शन दिखाई देगा, और फिर आप never auto ply video के आगे क्लिक करके ऑन कर दें.

7.chrome data compressor ka use kare.
Chrome दुनिया का नंबर वन ब्राउजर है इसमें बहुत अच्छे फीचर है डाटा ना होने पर भी इसमें ऑफलाइन गेम ply होते हैं और भी अच्छे फ्यूचर है और इसमें एक फीचर डाटा सेव करने का भी है आपको इस ब्राउज़र के data sever को on करना है,

Step1.आपको chrome browser को ओपन करना है,

Step2. आपको दाएं तरफ ऊपर डॉट डॉट का निशान दिखेगा उस पर click करें

Step3.अब आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें,
Step4.आपको नीचे एडवांस में डेटा सेवर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें अब दूसरे पेज में उनके आगे क्लिक करके ऑन कर दें,

8.offline video download.

आप अगर youtube से ज्यादा वीडियो देखते हैं तो आप वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते हैं इससे आपको बार-बार youtube नहीं खोलना पड़ेगा और जब आप youtube से ऑनलाइन वीडियो देखते हैं और बार-बार बफरिंग होने से data ज्यादा कटता है, डाउनलोड करने से एक फायदा और होगा आपका एक बार डाटा लगेगा पर फिर आप उस वीडियो को कितनी बार भी देखे आपका कुछ खर्च नहीं होगा,
आप youtube के वीडियो को बहूत सारे  apps से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे tube mate से.

9.data comperessor apps ka use kre.
बहुत सारी वेबसाइट ऐसी होती हैं जिनमें बहुत से ऐड दिखाई देते हैं जो हमारा एक्स्ट्रा data खर्च कराती है,इनसे बचने के लिए हमें अपने फोन में compressor apps का यूज़ करना चाहिए,
जैसे-onavo extend, opera max.
यह ऐप्स ऐसे होते हैं जो हमारे फोन में vpn बनाती है और हमारे browseing के समय  सभी apps , वेबसाइट इनसे compress होकर हमारे फोन में लोड होती है जिन से हमारा डेटा बचता है,

10.low quality ke apps use kare.

कुछ ब्राउजिंग एप्स लो क्वालिटी के होते हैं जो ब्राउज़िंग के समय page भी लो quality के देते हैं जिनसे हमारा नेट फास्ट और डाटा कम कटता है हमारा डाटा save होता जैसे- uc mini, opera mini.
 यह कम mb में ज्यादा चलते हैं.

0 comments:

Post a Comment

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।