Record ki huyi file ko mp3 file me kese badale

By
Advertisement
दोस्तों हम कभी किसी प्रोग्राम, पार्टी या किसी ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहां हमारे पसंद के गाने, चुटकुले, भाषण या कोई भी ऐसी चीज़ सुनने को मिल जाती है जो हमें बहुत पसंद होती है, तो हम उसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं ताकि आगे सुन सके .
आपको पता ही होगा कि जो भी आवाज (गाने )हम अपने फोन से रिकॉर्ड करते हैं वह हमारे फोन में तो चल जाते हैं पर dvd होम थिएटर और कुछ दूसरे फोन में भी सपोर्ट नहीं करती है, और हमें इसे अच्छे और बड़े साउंड क्वालिटी मे सुनने का मन करता है ,पर ये फाइल डीवीडी, होम थिएटर या किसी और डिवाइस में नहीं चल रहे होते हैं क्योंकि डीवीडी, होम थिएटर या गाड़ियों में लगे डेग मे सिर्फ mp3 फाइल ही चलायी जा सकती है ,
और हमारी रिकॉर्ड की गई फाइल wav,ogg,या m4a file मैं होती है,


आइए अब जानते हैं कैसे रिकॉर्ड किए गए गाने ogg,wav,m4a file को mp3 file मे convert करें >>

Step1- सबसे पहले आपको एक ऐप media converter को डाउनलोड करना होगा ,आप इसे यहां click करके या फिर प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं,

Step-2  आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें, अब आप इस ऐप को open करे,

Step 3- अब जिस फोल्डर में रिकॉर्ड की गई फाइल है जिसे आप mp3 बनाना चाहते हैं उस फोल्डर पर उसके करके फाइल को सिलेक्ट कर ले,

Step 4 -अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको यह फाइल किस फॉर्मेट में बदलनी है आप पहले ऑप्शन कंवर्ट टू mp3 पर क्लिक करें बस अब कुछ देर इंतजार कर लें आपके फाइल mp3 में बदल चुकी है अब आप इसे चाहे कहीं भी सुने और अब उस वॉइस की क्वालिटी भी बढ़ गई है आप इस ऐप के जरिए 3gp वीडियो को भी mp4 मे बदल सकते हैं,,


Last words-
 तो दोस्तों यह थी मेरी रिकॉर्ड गानों को mp3 मैं बदलने की पोस्ट आशा करता हूं आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें,|

0 comments:

Post a Comment

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।