best whatsapp tips or tricks

By
Advertisement
दोस्तों आज पूरी दुनिया में whatsapp ने अपना एक नया मुकाम बनाया है, दुनिया का लगभग हर आदमी whatsapp के बारे में जानता और whatsapp का प्रयोग करता है तभी तो whatsapp दुनिया का इतना पॉप्युलर ऐप है क्या आपको पता है whatsapp की शुरुआत कब और किन लोगों के योगदान से हुई?-24 फरवरी 2009 में whatsapp lns नाम की कंपनी California मैं खुली कुछ ही दिनों में whatsapp पॉपुलर होने लगा whatsapp बनाने में दो आदमियों का अहम योगदान रहा ,
1.jan koum,
2.Brian acton.
whatsapp के इतने लोकप्रिय होने का कारण है कि यह दुनिया के हर os मे सपोर्ट करता है जैसे कि android blackberry, HTC,symbian,windoes ऐसे ही बहुत सी और चीजों में भी सपोर्ट करता है साथ ही इसमें  फ्री में मैसेज, ऑडियो कॉलिंग ,फाइल ,फोटोज, वीडियोस, शेयर हो जाती है और इससे हम अपनी जान पहचान के लोगों के साथ ही जुड़े रहते हैं
आज मैं आपके लिए whatsapp के कुछ ट्रिक लेकर आया हूं जिन से आप whatsapp का और आनंद उठा पाएंगे तो आइए जानते हैं|

Whatsapp ke delete message ko fir se kese dekhe.

दोस्तों हमारे कहने कभी गलती से whatsapp में किसी के साथ किए गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं और फिर पता चलता है कि नहीं यह गलत हो गया इनमें तो काम की चीजें थी तो दोस्तों अब परेशान होने की जरूरत नहीं है  ,
मैं आपके लिए एक trick ले कर आया हूं जिससे आप फिर से अपनी डिलीट हुए sms को दोबारा देख पाएंगे चलो अब स्टेप बाई स्टेप जानते हैं|

whatsapp हमारे सारे मैसेज  फाइल मैनेजर में जमा कर लेता है यानी के whatsapp फोल्डर में

Step1.आप मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाएं आपको whatsapp का फोल्डर दिखेगा उस पर क्लिक करिए,

Step2. आपको database का फोल्डर दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए

Step3. अब आपको इसमें दो फाइल दिखेंगी
1.masgstore. Db.यह फाइल हमारे whatsapp के एक दिन का का रिकॉर्ड रखती है या नहीं सैंड किए मैसेज और रिसीव हुए मैसेज को.
2.masgstore.yyyy.dd.db इस फाइल में हमारे whatsapp के 7 दिन के रिकॉर्ड रहते हैं

Step4.अब आप अपने फोन में text editor app download कर लें अगर पहले से है तो ठीक है यह app आपको playstore में फ्री मिल जाएगा

Step5. आपको यह app खोलना है खुलने के बाद आप इस ऐप के जरिए उन दो फाइल को Read कर पाएंगे.
android-phone-ka-pattern-lock-kese-tode.

WhatsApp pe badhe size ki file or zip,exe,apk,rar,pdf,xml file kese send kre .


हम कभी कभी अपने दोस्तों को कुछ फाइल्स zip, exe, rar, android app और बड़े साइज की वीडियो फायल सेंड करना चाहते हैं पर हो नहीं पाती दोस्तों मैं आज आप के लिए ऐसी trick लाया हूं जिससे आप कोई भी फाइल सेंड कर पाएंगे |

Step1.सबसे पहले आप अपने फोन में Dropbox और cloudsend app load कर ले,

Step 2.अब आपको cloudsend app ko खोलना है आपको एक link मिलेगा जो Dropbox से जुड़ा होगा अब आप allow ke बटन में क्लिक कर दें,

Step3. अब आपको कोई भी फाइल जो आप अपने दोस्त या किसी और को सेंड करना चाहते हैं वह क्लाउड सेंड में शेयर कर दें यह फाइल ड्रॉपबॉक्स के सर्विस में अपने आप अपलोड हो जाएगी अब आपको एक लिंक मिलेगा.

Step4. आपको यह लिंक कॉपी करना है.

Step5. अब आप whatsapp पर जाएं और जिस व्यक्ति को यह फाइल देनी है उसे यह लिंक मैसेज में पेस्ट कर दें.
जैसे ही वह व्यक्ति इस लिंक में क्लिक करेगा वह file उसके फोन में लोड होने लगेगी.


WhatsApp pe mote kaale word me kese likhe.

 आजकल हर कोई स्टाइलिश और कुछ नया देखना चाहता है मैं आपको बताता हूं कि whatsapp पर मोटे काले अक्षरों मैं कैसे लिखें यह बहुत ही आसान है,
Step1. आपको whatsapp खोलना है,

Step2. आपको जिस व्यक्ति को मोटे अक्षरों में मैसेज करना है उसके मैसेज को खोलना है

Step3.reply मे जाकर जो भी लिखें उसके आगे स्टार * लगा दें और फिर लिखना शुरु करें जैसे ही पूरा मैसेज लिख लो पीछे से भी एक स्टार लगा देना,
ध्यान रहे स्टार लगाने के बाद स्पेस नहीं देना है सीधे चिपका के लिखना है
जैसे- *ऐसे ही लिखना है*


WhatsApp pe bina seen ke nisaan lagaye kese message seen kare.

हम जब whatsapp पर किसी के चैट पढ़ लेते हैं तो उस चैट में दो सही के नीले रंग के निशान लग जाते हैं जो दूसरे व्यक्ति को देखते हैं जिसने आपको मैसेज किया है अगर आप चाहते हैं कि आप उसका मैसेज पढ़ भी लो और उसको पता भी ना चले यानी उसको दो नीले सही के निशान ना देखें तो मेरे द्वारा बताई जा रही ट्रिक को follow करें

Step 1. आपको whatsapp खोलना है

Step 2.whatsapp के दाईं ओर टॉप पर एक डॉट डॉट का option होता है उस पर क्लिक करके सेटिंग में जाए,


Step3.अब आपको account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें

Step4. फिर आप privacy पर क्लिक करें,

Step5. अब आपको reciepts का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके आगे सही का निशान बना होगा आपको उस पर क्लिक करके हटा देना है,
 अब आपको कोई भी चैट सेंड करें उस पर सही के दो नीले निशान नहीं लगेंगे

इसे भी पडें best-10-tips-android-phone-ki-battry.html#sthash

WhatsApp pe apne last seen ko kese hataye 

दोस्तों अगर आप थोड़ा privacy चाहते हैं और लोगों को यह नहीं दिखाना चाहते कि आपने आखिरी बार whatsapp कब चलाया था तो इसका भी एक उपाय है.

Step 1.आप whatsapp को खोलें

Step 2.अब screen ke top मे दाहिनी ओर के डॉट डॉट डॉट के ऑप्शन में क्लिक करके सेटिंग में जाएं,

Step3.अब आपको सेटिंग में अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा अकाउंट में क्लिक कर दें,

Step4.अब आपको privacy मैं क्लिक करना है


Step5.यहां आपको last seen का ऑप्शन मिलेगा लास्ट सीन पर क्लिक करें

Step6. Nobady सेलेक्ट कर दें .


अब आप का लास्ट सीन कर चुका है अब आप कभी भी whatsapp चलाओ दूसरे आदमी को पता नहींचलेगा
best-10-android-mobile-tips-tricks-wo-v.html#sthash.ikF2QHDT.dpbs

WhatsApp pe apni pasnd ka background kese lagaye

आप जब किसी से whatsapp pe चैट करते हैं  तो चैट के पीछे बैक्ग्राउंड में white wallpaper आता है आप चाहें तो इसे बदल भी सकते हैं और अपनी पसंद  कि कोई भी इमेज डाल सकते हैं

# आप whatsapp setting में जाएं फिर chat option फिर wallpaper अब आपको अपने फोन से जो भी फोटो लगानी हो उसे चुन कर बैकग्राउंड वॉलपेपर बना सकते हैं,
इसे भी पढें
Facebook tips tricks
दोस्तों तो यह थी whatsapp की कुछ टिप्स मैं आशा करता हूं की आपको यह समझ में आई होगी|

0 comments:

Post a Comment

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।