Facebook account kese banaye ?

By
Advertisement
दोस्तों मैं आज आपको facebook अकाउंट बनाने के बारे में बताऊंगा लेकिन उससे उससे पहले facebook के बारे में कुछ जानकारी देता हूं जिन जानकारियों का पता हमें होना चाहिए,
फेसबुक क्या है?facebook एक इंटरनेट का ऑनलाइन सामाजिक नेटवर्क है सामाजिक नेटवर्क का मतलब है की हम सब परिचित  लोग ,दोस्त ,परिवार के लोग यॉ कोई और रिश्तेदार.
 एक दूसरे से जुड़े रहे उसे सामाजिक नेटवर्क कहते हैं
social networking service ,
facebook की स्थापना 2004 मे हुई तब इसका नाम the facebook था 2005 में इसका नाम facebook रखा गया facebook में भारत सहित और 40 देशों मे मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से समझौते किए तब से एक नई साइट का उपयोग मोबाइल पर निशुल्क किया गया आज दुनिया में facebook सबसे popular sties मे से एक है,
जिन लोगो ने अभी तक facebook पर खाता नहीं बनाया है या आपको खाता बनाने में कोई परेशानी हो रही है तो आज मैं आपको facebook अकाउंट बनाना सिखाऊंगा तो चलिए दोस्तों कैसे बनाते हैं fb account
 Step1.सबसे पहले आपको www.facebook.com अपने फोन में खोलना है,
इसे भी पढ़ें best 10 tips android phone ki battry Step2.अब आपको login के नीचे  create new account दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है

Step3.आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको options कुछ इस प्रकार देखेंगे
plz read Android mobile ko kese fast or hang free banaye
  • first इसमें आपको अपना नाम डालना है आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं किस प्रकार भरना है.
  • surname- आपको अपने नाम के पीछे लगने वाला नाम डालना है जैसे सिंह कुमार ठाकुर राम राजपूत मतलब आप जो भी अपने नाम के पीछे जाति लगाते हैं वह डालना है
  • phone number or Email address-इस बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है हां पर वह नंबर पहले किसी facebook अकाउंट बनाने में प्रयोग ना हूआ हो,आप इसमें अपना ईमेल भी डाल सकते हैं और आपको verify code आपके ईमेल एड्रेस में प्राप्त होगा जिसके लिए आपको अपना ईमेल खोलना होगा और वहां से verify करना होगा ,note- आप इसमें एक ही चीज डालें या तो ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर जो आपको ठीक लगे वह डालना,
  • gender-आपको इसमें अपना लिंक चुनना है अगर आप लड़के हैं तो male और लड़की है तो femal
  • birthday-इसमें तीन बॉक्स होंगे,, 1 dd- इसमें आपको अपने जन्मदिन की तारीख डालनी है,,,, 2 mm- मे आपको महीना डालना है ,,,, 3 yyyy-और इसमें साल|
  • New इसमें आपको अपना पासवर्ड डालना है जो आपको पसंद हो और जो आपको लगे कि मैं भूलूं ना, passwordआप ABCD मे भी डाल सकते हैं और 1234 मे भी, note-password हमेशा 6:00 वर्ल्ड या उससे ज्यादा ही डालना है और पासवर्ड एकदम सरल भी नहीं होना चाहिए जैसे 123456 और abcdefg, 654321 ऐसे पासवर्ड save नहीं होते,
Step4.अब आपको एक नीले रंग के बक्से में साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
Android phone ka pattern lock kese tode
Step4-अब एक नई स्क्रीन खुलेगी confirmation code मांगा जाएगा और यह कोड आपके नंबर में sms मैं आ चुका होगा आपको मैसेज ओपन करके देखना है इसके अंदर 5 अंको का कोड आया होगा आपको वह 5 अंक यहां इस बॉक्स में डालने हैं,और नीचे पर नीले रंग का confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
अब आपका अकाउंट facebook पर खुल चुका है|

Step7- अब एक नया पेज खुलेगा इसमें लोगों के नाम और add friend, remove का option दिखेगा अगर आपको इनमें से किसी को भी दोस्त बनाना है तो ऐड फ्रेंड पर क्लिक करके ऐड कर लें और अगर नहीं करना है तो आप को स्क्रीन पर दाएं और next का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें आगे बढ़े
Free call
Step 8-अब आपको अपने दोस्त को सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा फिर से स्क्रीन के दाएं और n e x t के ऑप्शन में क्लिक करके आगे बढ़े,
Step 8- अब आपका पूरी तरह से facebook पेज खुल चुका है अब आप edit profile मैं जाकर वहां आपको add profile picture  का option मिलेगा उस पर क्लिक करके फाइल से अपनी इमेज को चुनें और सेब के बटन पर क्लिक कर दें अब आपकी प्रोफाइल  पर image  भी लग चुकी है|
दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा दी  गई tips आपके लिए helpful रही तो इस पेज को शेयर करना ना भूले धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।