दोस्तों मैं आज आपको ऑनलाइन सभी कंपनियों के मोबाइल नंबर DTH (जैसे- idea, airtel,Vodafone, tata sky, dish Tv ऐसे ही सभी A 2 Z)
रिचार्ज करने के बारे में बताने जा रहा हूं आपको पता होगा इस डिजिटल दुनिया में लगभग हर काम ऑनलाइन हो रहा है तो फिर हम पीछे क्यों रहे, हम भी तो इस डिजिटल दुनिया का ही एक हिस्सा है, साथ ही हमारे pm मोदी जी का भी यह प्रयास है कि भारत को cash less बनाया जाए तो हमें यह जरूर सीखना चाहिए और मोदी जी के सपने को साकार करने में help करनी चाहिए
दोस्तों हमें ऑनलाइन अपने माध्यम से अपने सभी रिचार्ज करने के बहुत फायदे हैं जैसे हमें रिचार्ज कराने मार्किट नहीं जाना पड़ता, recharge की दुकान पर भीड हो तो इंतजार नहीं करना पड़ता,
दोस्तों मैं अपनी article ग्रामीण क्षेत्रों को देखते हुए लिखता हूं और ग्रामीण इलाको में दुकानें दूर ही होते हैं और कभी-कभी दुकानों पर फ्लेक्सी या ddh के रीचार्ज उपलब्ध नहीं होते, और हर कंपनी की sim कार्ड या DTH यानी dish के रिचार्ज का मिलना भी मुश्किल होता है , साथ ही अगर कभी कोई लड़की अपने नंबर को रिचार्ज कराने मार्केट जाती है तो उसका नंबर कितना सेव रहता है यह कहा नहीं जा सकता, कुल मिलाकर मार्केट के थ्रो रिचार्ज कराने पर हमें काफी परेशानी आती है.
दोस्तो यूं तो बहुत सारी apps और sites है जो ऑनलाइन रिचार्ज कराती है पर मैं आपको paytm के बारे में बताऊंगा क्योंकि यह एक भरोसेमंद कंपनी है,
Paytm kya hai?
Paytm एक भारती इ- कॉमर्स डिजिटल wallet है paytm 2010 में शुरू हुआ इसको one97 communication ने बनाया इसके स्थापक विजय शेखर शर्मा हैं,
Paytm बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है paytm साइड और apps दोनो जगह उपलब्ध है,
Paytm se kya kya kar sakte hain ?
- सभी कंपनियों के sim कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं.
- सभी कंपनियों के ddh डिश रिचार्ज कर सकते हैं
- Bus,flight, train,hotels, बुक करा सकते हैं
- Landline, gas ,water, petrol के विल जमा कर सकते हैं
- Online shopping कर सकते हैं साथ ही और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं,
Paytm की साइड और ऐप दोनों ही हैं पर मैं यहां आपको app के जरिए paytm use करना सिखाऊंगा,
दोस्तों अब आपको सबसे पहले paytm की ऐप डाउनलोड करनी है paytm कि app प्ले store में आसानी से और फ्री में मिल जाती है,
Paytm par account kese banaye ?
Step 1- सबसे पहले paytm app को ओपन कर ले,
Step 2- आपसे language चुनने को कहा जाएगा आप इंग्लिश में ok करें और फिर नीचे continue पर क्लिक कर दें,
Step 3- अब आप डाउन स्क्रीन पर देखें आपको home ,mail, login, notification जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको login पर क्लिक करना है,
Step 4- अब आपको इस स्क्रीन के टॉप पर hello log in or sign up का आप्शन दीजिएगा आपको sign up पर क्लिक करना है,
Step 5- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल डालनी है जैसे-
1. इनबॉक्स पर अपना मोबाइल नंबर डालना है,
2. दूसरे बॉक्स में आपको अपना ईमेल डालना है,
3. तीसरे बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड डालना है,
दोस्त paytm का पासवर्ड कुछ ऐसा डालना है जैसे- bharat@123
आपका पासवर्ड तीन तरह के word में होना चाहिए
Alphabet, number, symbol.
Step 6- यह चीजें पढ़ने के बाद आप नीचे पर आसमानी रंग के box sign up पर क्लिक कर दे,
Step 7- अब enter OTP का पेज खुलेगा और आपने जो नंबर डाला था उस पर एक otp one टाइम पासवर्ड आएगा और खुद ही यहां पर enter भी हो जाएगा ,अगर वह sim कार्ड आपके फोन में है तो ,
अगर वह नंबर किसी और फोन में है तो आपको sms ओपन करके OTP इस पेज में डालनी पड़ेगी OTP डालने के बाद आप Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दे,
Step 8- अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी details डालनी है जैसे-
First name -इसमें आपको अपना पहला नाम डालना है,
last name-इस में अपना अंतिम नाम डालना है,
Date of birth- इसमें आपको अपनी जन्मतिथि चुननी है,
अपने Gender के आगे टिक करें अगर आप लड़की है तो female और लड़के हैं तो male के आगे टीक कर दे,
सारी डिटेल सही से भरने के बाद confirm के बटन पर क्लिक कर दे,
Step 9- अब कुछ ही देर में आपको paytm का welcome ईमेल आएगा आप अपना ईमेल खोलें और paytm का खोल लें,
और आप देखेंगे कि कि मिल के अंदर बीच में एक जगह click here लिखा होगा वह भी आसमानी रंग मैं उसी click here पर क्लिक करना है और अपने फोन के किसी भी browser से ओपन कर लेना है ,
अब कुछ देर इंतजार करें आपका इमेल verify हो जाएगा साथ ही आपका paytm account भी बन जाएगा,
Paytm sign up ka dusra method -
दोस्तों अगर आपके फोन में इमेल लगा है तो आप दूसरे तरह से भी लॉगइन कर सकते हैं,
Step 1-sign up के page मे आपको sign up with google + का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना है,
Step 2- अब आपको आपके फोन में लगे हुए सारे इमेल की लिस्ट दिखाई देगी आपको जिस इमेल से paytm account बनाना हो उस पर क्लिक कर के नीचे ok पर क्लिक करना है,
Step 3- कुछ देर इंतजार करें आपका इमेल आपको permission पेज देगा आपको allow के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 4- आपको इस पेज में अपनी डिटेल डालनी है जैसे पिछली मेथड के step-8 मैं बताया था,
Step-5 step-9 की तरह अपना ईमेल verify करना है,
बस आपका paytm account तैयार है अब आपकी प्रोफाइल मैं आपका नाम show होने लगेगा और उसके आगे 0 रुपए भी दिखाएगा,
दोस्तों अब हमें paytm मैं अपना atm जोड़ना होगा जिसके जरिए हम रुपए कभी कहीं भी कभी भी ट्रांसफर कर सकें,
Paytm par apna ATM, Debit card kese add kare?
Step-1 सबसे पहले आप अपनी paytm प्रोफाइल से जाए,
Step-2 आपको अपना नाम दिखाई देगा और नीचे पर एक ऑप्शन save card का दिखेगा आपको save card पर क्लिक करना है,
Step-3 इस पेज में भी आपको एड कार्ड पर क्लिक करना है,
Step -4 आपके atm से एक रुपए paytm मे ट्रांसफर होना है इसलिए आपको proceed पर क्लिक करना है,
Step-5 अब आपके सामने एक नई screen खुलेगी जिस पर पहला बॉक्स card no.- इसमें आपको अपने atm कार्ड के 16 नंबर डालने हैं,
दूसरा बॉक्स month(mm) - इसमें आपको अपने कार्ड की अंतिम तिथि का महीना डालना है,
तीसरा बॉक्स year (yy) - इसमें आपको अपने atm कार्ड की लास्ट तिथि का साल डालना है,
चौथा बॉक्स CVV - इसमें आपको अपनी atm कार्ड कीे cvv डालनी है जो कि atm card के दूसरे तरफ होता है जिस ओर मेग्नेट चिप यानी काली पट्टी होती है ,cvv तीन नंबरो की होती है,
दोस्तों इसको बेहतर तरह से समझने के लिए आपको नीचे स्क्रीनशॉट (फोटो) देखने होंगे,
अपने atm कार्ड की सारी डिटेल भरने के बाद आप pay now पर क्लिक कर दें,
Step -5 अब कुछ देर लोडिंग होगी इंतजार करें कुछ देर बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे Otp मांगी जाएगी,
साथ ही आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज OTP यानी sms के अंदर 6 नंबर का कोड होगा, आपको प्राप्त हो जाएगा,
इस 6 नंबर के कोड को otp बॉक्स में डाल दें और submit पर क्लिक कर दे,
बस अब आपके प्रोफाइल या पासबुक में 1₹ दिखने लगेगा साथ ही आप का atm पर सेव हो जाएगा ,,
दोस्तों हो सकता है आपसे otp के साथ आपका पासवर्ड भी मांगा जाए तो पासवर्ड गलत ना डालें मैंने पहले भी बताया था पासवर्ड तीन तरह के word का होना चाहिए, जैसे-abcd@123, दोस्तों अगर आप बार-बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो आपका atm ब्लॉक हो जाए, इसलिए पासवर्ड सावधानी से डाले पासवर्ड सेव ना हो रहा हो तो बार-बार enter ना करें,
Note-अगर आपके बैंक अकाउंट मैं आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप atm के जरिए paytm यूज़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही हमें OTP मिल सकती है अगर ऐसा है तो आप पहले बैंक जाएं अपने पास बुक को ले जाकर और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं,
अब बारी है रिचार्ज करने की---
Online mobile number kese recharge karaye ?
Step 1. सबसे पहले तो आप paytm से होम स्क्रीन पर जाएं,
Step 2. आपको बीज स्क्रीन पर mobile prepaid लिखा हुआ दिखाई देगा और साथ ही मोबाइल का icon भी बना होगा आपको मोबाइल mobile prepaid पर क्लिक करना है,
Step 3. नया पेज खुलेगा जिस पर आपको सबसे पहले जिस नंबर को रिचार्ज कराना है वह नंबर डालना है फिर current operator मे आपका नंबर खुद ही स्कैन हो जाएगा और आपकी sim कार्ड की कंपनी का नाम आ जाएगा,
अगला पॉइंट amount इसमें आपको जितने रुपए मोबाइल नंबर में डालने हो उतना टाइप करें,
यह चीजें डालने के बाद आपको proceed to pay ₹ पर क्लिक करना है,
Step 4. अब नया तीज खुलेगा इसमें एक बार फिर से proceed to pay ₹ पर क्लिक करना है,
Step 5. इस पेज में आपको अपने atm की cvv डालनी है और pay now पर ok कर देना है,
Step 6. अब आपसे otp मांगी जाएगी जो कि आपके बैंक रजिस्टर नंबर पर मैसेज के जरिए आ जाएगी ,आपको यह OTP otp बॉक्स में डाल देनी है और submit पर क्लिक कर देना है,,
बस आपको ही देर में आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा,
दोस्तों अब आपको मोबाइल नंबर रिचार्ज करना आ गया है अब बारी है DTH की तो चलिए इसे भी जानते हैं,
Online DTH(dish) ko kese recharge kare ?
Step १. आपको एक बार फिर से paytm होम स्क्रीन पर जाना है,
Step २. आपको dth पर क्लिक करना है,
Step ३. आपको इस पेज में अपने dth की कुछ डिटेल डाली है जैसे पहले कॉलम में अपना dth operator चुनें जिस कंपनी का आपका dth हो,
दूसरे कॉलम में आपको अपनी subscriber id डालनी है dth का वह नंबर जो आप रिचार्ज करआते समय देते हो वही डालने है
तीसरा कॉलम इस कॉलम में amount डालना है जितने रुपए आप dth में डालना चाहते हो,
यह चीजें सही से दाने के बाद proceed to pay पर क्लिक करना है,,,
Step ३. इस पेज में आपको फिर से proceed to pay करना है,
Step ४. इस पेज में आपको मोबाइल रिचार्ज के step-5 की तरह cvv डालनी है,
Step ५. otp डाले, और submit कर दें,
काम खत्म आपका dth कुछ ही देर में रिचार्ज हो चुका होगा|
Note•• दोस्तों आप add money करके अपने atm से अपने paytm पर रुपए डाल सकते हैं इससे आपको रिचार्ज कराते समय cvv और otp डालने का झंझट नहीं रहेगा और समय की बचत भी होगी दोस्तों paytm trusted है अगर आपके दिमाग में यह आ रहे कि paytm से मेरे रूपए चोरी हो जाएंगे तो यह ख्याल अपने दिमाग से निकाल लें paytm पूरी तरह से सेव है..
Last words • दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जरुर बताइए और साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिए अगर आपको कहीं पर कुछ समझना रहा हो तो कमेंट करके जरुर पूछिएगा..
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद|√√