How to change facebook post text color

By // No comments:
क्या आपने कभी Facebook पर किसी की कलरफुल पोस्ट देखी अगर देखी तो देख कर मजा भी तो आया होगा और साथ ही यह सवाल भी आया होगा जब मैं कोई पोस्ट टाइप करता हूं मुझे तो कलर चेंज करने या कलर ऐड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता तो फिर इनकी पोस्ट में कहां से आ जाता है पर यह पोस्ट पूरी पढ़ने के बाद आप भी रंग बिरंगे टेक्स्ट में लिखें पोस्ट कर पाएंगे।
जी हां दोस्तों आज मैं आपको तीन अलग-अलग प्रकार के कलर कोड बताऊंगा जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे
कलरफुल टेक्स पोस्ट डालने के फायदे ऐसी आपकी पोस्ट सबसे हटके लगेगी आपके दोस्त आप की पोस्ट पर ज्यादा टाइम बिताएंगे और आपकी पोस्ट Browser के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और जाहिर सी बात है जब ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी तो आपको लाइक भी ज्यादा मिलेगा।


1.  Facebook पर सबसे ज्यादा यूज होने वाले कलर कोड यह है
<fg=b0ffd700#> golden
<fg=b0000000#> black
<fg=b0ff7f00#> orange
<fg=b0ffff00#> yellow
<fg=b0ff00ff#> light pink
<fg=b0ff007f#> dark pink
<fg=b0ff0000#> redish pink
<fg=b0800000#> brown
<fg=b0ffc0cb#> light purple
<fg=b06f00ff#> dark blue
<fg=b0c0c0c0#> grey
<fg=80ffffff#> sky blue
<fg=b000ffff#> light blue
<fg=b0bf00ff#> purple
<fg=b08f00ff#> dark purple
<fg=b0808000#> mehandi green
<fg=b0ba55d3#> light purple
<fg=b0f000f0#> majenta
<fg=b00000ff#> blue
<fg=b0b08080#> steel grey
<fg=b0000080#> movve
<fg=b0964b00#> light brown
<fg=f0f00f0f#> red
<fg=b000ff00#> green
इनमें से # को निकालकर यह कोड काम करने लग जाएगा

2. यह कोड टेक्स्ट की साइज बड़ा करता है और पोस्ट कलर डार्क कर देता है


<h><b>   bark balack


3.  यह पोस्ट की कलर को ऑटोमेटिक आधे घंटे बाद चेंज कर लेता है।

  \٠\x
Auto colour change

 अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

https://youtu.be/YI-ay81s_AA

और हमारे चैनल A2जेड को सब्सक्राइब करें









Sabhi recharge online kese kare

By // 8 comments:
दोस्तों मैं आज आपको ऑनलाइन सभी कंपनियों के मोबाइल नंबर  DTH  (जैसे- idea, airtel,Vodafone, tata sky, dish Tv ऐसे ही सभी A 2 Z)
रिचार्ज करने के बारे में बताने जा रहा हूं आपको पता होगा इस डिजिटल दुनिया में लगभग हर काम ऑनलाइन हो रहा है तो फिर हम पीछे क्यों रहे, हम भी तो इस डिजिटल दुनिया का ही एक हिस्सा है, साथ ही हमारे pm मोदी जी का भी यह प्रयास है कि भारत को cash less बनाया जाए तो हमें यह जरूर सीखना चाहिए और मोदी जी के सपने को साकार करने में help करनी चाहिए

दोस्तों हमें ऑनलाइन अपने माध्यम से अपने सभी रिचार्ज करने के बहुत फायदे हैं जैसे हमें रिचार्ज कराने मार्किट नहीं जाना पड़ता,  recharge की दुकान पर भीड हो तो इंतजार नहीं करना पड़ता,
 दोस्तों मैं अपनी article ग्रामीण  क्षेत्रों को देखते हुए लिखता हूं और ग्रामीण इलाको में दुकानें दूर ही होते हैं और कभी-कभी दुकानों पर फ्लेक्सी या ddh के रीचार्ज उपलब्ध नहीं होते, और हर कंपनी की sim कार्ड या DTH यानी dish के रिचार्ज का मिलना भी मुश्किल होता है , साथ ही अगर कभी कोई लड़की अपने नंबर को रिचार्ज कराने मार्केट जाती है तो उसका नंबर कितना सेव रहता है यह कहा नहीं जा सकता, कुल मिलाकर मार्केट के थ्रो रिचार्ज कराने पर हमें काफी परेशानी आती है.

दोस्तो यूं तो बहुत सारी apps और sites है जो ऑनलाइन रिचार्ज कराती है पर मैं आपको paytm के बारे में बताऊंगा क्योंकि यह एक भरोसेमंद कंपनी है,

Paytm kya hai?

Paytm एक भारती इ- कॉमर्स डिजिटल wallet है paytm 2010 में शुरू हुआ इसको one97 communication ने बनाया इसके स्थापक विजय शेखर शर्मा हैं,
Paytm बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है paytm साइड और apps दोनो जगह उपलब्ध है,

Paytm se kya kya kar sakte hain ?


  • सभी कंपनियों के sim कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं.
  • सभी कंपनियों के ddh डिश रिचार्ज कर सकते हैं
  • Bus,flight, train,hotels, बुक करा सकते हैं
  • Landline, gas ,water, petrol के विल जमा कर सकते हैं
  • Online shopping कर सकते हैं साथ ही और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं,

Paytm की साइड और ऐप दोनों ही  हैं पर मैं यहां आपको app के जरिए paytm use करना सिखाऊंगा,

दोस्तों अब आपको सबसे पहले paytm की ऐप डाउनलोड करनी है paytm कि app प्ले store में आसानी से और फ्री में मिल जाती है,

आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके सीधे डाउनलोड कर सकते हैं,

Paytm par account kese banaye ?


Step 1- सबसे पहले paytm app को ओपन कर ले,

Step 2- आपसे language चुनने को कहा जाएगा आप इंग्लिश में ok करें और फिर नीचे continue पर क्लिक कर दें,

Step 3- अब आप डाउन स्क्रीन पर देखें आपको home ,mail, login, notification जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको login पर क्लिक करना है,

Step 4- अब आपको इस स्क्रीन के टॉप पर hello log in or sign up का आप्शन दीजिएगा आपको sign up पर क्लिक करना है,

Step 5- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल डालनी है जैसे-
1. इनबॉक्स पर अपना मोबाइल नंबर डालना है,
2. दूसरे बॉक्स में आपको अपना ईमेल डालना है,
3. तीसरे बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड डालना है,
दोस्त paytm का पासवर्ड कुछ ऐसा डालना है जैसे- bharat@123
आपका पासवर्ड  तीन तरह के word में होना चाहिए
Alphabet, number, symbol.


Step 6- यह चीजें पढ़ने के बाद आप नीचे पर आसमानी रंग के box sign up पर क्लिक कर दे,

Step 7- अब enter OTP का पेज खुलेगा और आपने जो नंबर डाला था उस पर एक otp one टाइम पासवर्ड आएगा और खुद ही यहां पर enter भी हो जाएगा ,अगर वह sim कार्ड आपके फोन में है तो ,
अगर वह नंबर किसी और फोन में है तो आपको sms ओपन करके OTP  इस पेज में डालनी पड़ेगी OTP डालने के बाद आप Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दे,
Step 8- अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी details डालनी है जैसे-
First name -इसमें आपको अपना पहला नाम डालना है,
 last name-इस में अपना अंतिम नाम डालना है,
Date of birth- इसमें आपको अपनी जन्मतिथि चुननी है,
अपने Gender  के आगे टिक करें अगर आप लड़की है तो female और लड़के हैं तो male के आगे टीक कर दे,

सारी डिटेल सही से भरने के बाद confirm के बटन पर क्लिक कर दे,

Step 9- अब कुछ ही देर में आपको paytm का welcome ईमेल आएगा आप अपना ईमेल खोलें और paytm का खोल लें,
और आप देखेंगे कि कि मिल के अंदर बीच में एक जगह click here लिखा होगा वह भी आसमानी रंग मैं उसी click here पर क्लिक करना है और अपने फोन के किसी भी browser से ओपन कर लेना है ,
अब कुछ देर इंतजार करें आपका इमेल verify हो जाएगा साथ ही आपका paytm account भी बन जाएगा,

Paytm sign up ka dusra method -

दोस्तों अगर आपके फोन में इमेल लगा है तो आप दूसरे तरह से भी लॉगइन कर सकते हैं,

Step 1-sign up के page मे आपको sign up with google + का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना है,

Step 2- अब आपको आपके फोन में लगे हुए सारे इमेल की लिस्ट दिखाई देगी आपको जिस इमेल से paytm account बनाना हो उस पर क्लिक कर के नीचे ok पर क्लिक करना है,

Step 3- कुछ देर इंतजार करें आपका इमेल आपको permission पेज देगा आपको allow के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 4- आपको इस पेज में अपनी डिटेल डालनी है जैसे पिछली मेथड के step-8 मैं बताया था,
Step-5 step-9 की तरह अपना ईमेल verify करना है,

बस आपका paytm account तैयार है अब आपकी प्रोफाइल मैं आपका नाम show होने लगेगा और उसके आगे 0 रुपए भी दिखाएगा,

दोस्तों अब हमें paytm मैं अपना atm जोड़ना होगा जिसके जरिए हम रुपए कभी कहीं भी कभी भी ट्रांसफर कर सकें,

Paytm par apna ATM, Debit card kese add kare?


Step-1 सबसे पहले आप अपनी paytm प्रोफाइल से जाए,

Step-2 आपको अपना नाम दिखाई देगा और नीचे पर एक ऑप्शन save card का दिखेगा आपको save card पर क्लिक करना है,

Step-3 इस पेज में भी आपको एड कार्ड पर क्लिक करना है,

Step -4 आपके atm से एक रुपए paytm मे ट्रांसफर होना है इसलिए आपको proceed पर क्लिक करना है,
Step-5 अब आपके सामने एक नई screen खुलेगी जिस पर पहला बॉक्स card no.- इसमें आपको अपने atm कार्ड के 16 नंबर डालने हैं,

दूसरा बॉक्स month(mm) - इसमें आपको अपने कार्ड की अंतिम तिथि का महीना डालना है,

तीसरा बॉक्स year (yy) - इसमें आपको अपने atm कार्ड की लास्ट तिथि का साल डालना  है,

चौथा बॉक्स CVV - इसमें आपको अपनी atm कार्ड कीे cvv डालनी है जो कि atm card के दूसरे तरफ होता है जिस ओर मेग्नेट चिप यानी काली पट्टी होती है ,cvv तीन नंबरो की होती है,
दोस्तों इसको बेहतर तरह से समझने के लिए आपको नीचे स्क्रीनशॉट (फोटो) देखने होंगे,

अपने atm कार्ड की सारी डिटेल भरने के बाद आप pay now पर क्लिक कर दें,

Step -5 अब कुछ देर लोडिंग होगी इंतजार करें कुछ देर बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे Otp मांगी जाएगी,
साथ ही आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज OTP यानी sms के अंदर 6 नंबर का कोड होगा, आपको प्राप्त हो जाएगा,

इस 6 नंबर के कोड को otp बॉक्स में डाल दें और submit पर क्लिक कर दे,
बस अब आपके प्रोफाइल या पासबुक में 1₹ दिखने लगेगा साथ ही आप का atm पर सेव हो जाएगा ,,

 दोस्तों हो सकता है आपसे otp के साथ आपका पासवर्ड भी मांगा जाए तो पासवर्ड गलत ना डालें मैंने पहले भी बताया था पासवर्ड तीन तरह के word का होना चाहिए, जैसे-abcd@123, दोस्तों अगर आप बार-बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो आपका atm ब्लॉक हो जाए, इसलिए पासवर्ड सावधानी से डाले पासवर्ड सेव ना हो रहा हो तो बार-बार enter ना करें,

Note-अगर आपके बैंक अकाउंट मैं आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप atm के जरिए paytm यूज़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही हमें OTP मिल सकती है अगर ऐसा है तो आप पहले बैंक जाएं अपने पास बुक को ले जाकर और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं,

अब बारी है रिचार्ज करने की---

Online mobile number kese recharge karaye ?


Step 1. सबसे पहले तो आप paytm से होम स्क्रीन पर जाएं,

Step 2. आपको बीज स्क्रीन पर mobile prepaid लिखा हुआ दिखाई देगा और साथ ही मोबाइल का icon भी बना होगा आपको मोबाइल  mobile prepaid पर क्लिक करना है,

Step 3. नया पेज खुलेगा जिस पर आपको सबसे पहले जिस नंबर को रिचार्ज कराना है वह नंबर डालना है फिर current operator मे आपका नंबर खुद ही स्कैन हो जाएगा और आपकी sim कार्ड की कंपनी का नाम आ जाएगा,
 अगला पॉइंट amount इसमें आपको जितने रुपए मोबाइल नंबर में डालने हो उतना टाइप करें,
यह चीजें डालने के बाद आपको proceed to pay ₹ पर क्लिक करना है,

Step 4. अब नया तीज खुलेगा इसमें एक बार फिर से proceed to pay ₹ पर क्लिक करना है,

Step 5. इस पेज में आपको अपने atm की cvv डालनी है और pay now पर ok कर देना है,

Step 6. अब आपसे otp मांगी जाएगी जो कि आपके बैंक रजिस्टर नंबर पर मैसेज के जरिए आ जाएगी ,आपको यह OTP otp बॉक्स में डाल देनी है और submit पर क्लिक कर देना है,,
बस आपको ही देर में आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा,

दोस्तों अब आपको मोबाइल नंबर रिचार्ज करना आ गया है अब बारी है DTH की तो चलिए इसे भी जानते हैं,

Online DTH(dish) ko kese recharge kare ?


Step १. आपको एक बार फिर से  paytm होम स्क्रीन पर जाना है,
Step २. आपको dth पर क्लिक करना है,
Step ३. आपको इस पेज में अपने dth की कुछ डिटेल डाली है जैसे पहले कॉलम में अपना dth operator चुनें जिस कंपनी का आपका dth हो,
दूसरे कॉलम में आपको अपनी subscriber id डालनी है dth का वह नंबर जो आप रिचार्ज करआते समय देते हो वही डालने है
तीसरा कॉलम इस कॉलम में amount डालना है जितने रुपए आप dth में डालना चाहते हो,
यह चीजें सही से दाने के बाद proceed to pay पर क्लिक करना है,,,

Step ३. इस पेज में आपको फिर से proceed to pay करना है,

Step ४. इस पेज में आपको मोबाइल रिचार्ज के  step-5 की तरह cvv डालनी है,

Step ५. otp डाले, और submit कर दें,
काम खत्म आपका dth कुछ ही देर में रिचार्ज हो चुका  होगा|

Note••  दोस्तों आप add money करके अपने atm से अपने paytm पर रुपए डाल सकते हैं इससे आपको रिचार्ज कराते समय cvv और otp डालने  का झंझट नहीं रहेगा और समय की बचत भी होगी दोस्तों paytm trusted है अगर आपके दिमाग में यह आ रहे कि paytm से मेरे रूपए चोरी हो जाएंगे तो यह ख्याल अपने दिमाग से निकाल लें paytm पूरी तरह से सेव है..

Last words • दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जरुर बताइए और साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिए अगर आपको कहीं पर कुछ समझना रहा हो तो कमेंट करके जरुर पूछिएगा..


आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद|√√

Paid apps or game ko free me kese download kare

By // 5 comments:
हर android फोन यूजर को google play store के बारे में जरूर पता होगा और वह इसे प्रयोग भी करता होगा google play store एक बहुत बड़ा भंडारण है जिसमें हमें ढेर सारे हर प्रकार के एप्स गेम मिल जाते हैं और साथ ही म्यूजिक, बुक जैसी और भी चीजें मिलती हैं पर अभी हम सिर्फ एप्स के बारे में बात करेंगे,,

दोस्तों आपने देखा हुआ कि प्ले स्टोर के कुछ apps मे rate लगे होते हैं हमें उन apps को डाउनलोड करने के लिए एप्स को रुपए देकर खरीदना पड़ता है, गूगल प्ले स्टोर के कुछ अच्छी क्वालिटी के apps को डाउनलोडिंग के लिए हम से चार्ज लिया जाता है, जैसे- Antivirus, video editor, dish pointer, ऐसे ही बहुत सारे बेहतर काम करने वाली एप्स के लिए हमें कुछ रुपए देने पड़ते हैं तब जाकर वहां से डाउनलोड होती है,,

अगर आप भी किसी paid app को लोड करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना चाहते तो बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें>>

तो चलिए अब जान लेते हैं कि कैसे रुपए देकर डाउनलोड होने वाली एप्स को फ्री में डाउनलोड करते हैं,,
Step_1- सबसे पहले आपको एक app लोड करनी पड़ेगी, Blackmart पर प्ले स्टोर की लगभग सारी अवेलेबल हैं
डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

Step-2. अब आप google play store खोलें और उस app को ढूंढें जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं,

Step-3. इस पेज की लास्ट में आपको permission details का option मिलेगा उस पर क्लिक करके app की डिटेल नोट कर लेनी है जैसे- app name ,app version, app ki photo.

Android phone ka pattern lock kese tode?

Step- 4. अब आप blackmart खोलें जो आपने अभी डाउनलोड किया था,


Step-5. टॉप स्क्रीन पर search के icon पर क्लिक करें और उस पर app का नाम टाइप करें जो आप लोड करना चाहते,

kese nikale ladkiyo ke WhatsApp number

Step-6. अब आपके पास एप्स की एक लिस्ट खुल जाएंगी अब आपने जो app फोटो google play store मे देखी थी वही फोटो लगे app पर क्लिक करना है,


Step-7. अब इस पेज में आपको apps details दिखाई देगी आपको बस अब उसका version देखना है अगर version same है तो बस यही बह app है,

Step-8. Top screen पर install के बॉक्स में क्लिक कर दे ऐप लोड होने लग जाएगी.
Best Facebook short cut by mobile phone

Note- Blackmart थोड़ा risky app है, इसलिए इसका प्रयोग करने से पहले आप सोच ले,

Last words- दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी जरूर बताएं अगर पोस्ट से जुड़ी कोई चीज पूछनी हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछे,

Best Facebook short cut by mobile phone

By // 4 comments:
Facebook दुनिया की नंबर 1 सोशल मीडिया साइटस में से एक है facebook 2004 से प्रयोग में लाए गई और आज facebook पूरी दुनिया में छाया हुआ है लड़के ,लड़कियां, बुडे,जवान यहां तक कि आज के दौर में बच्चा बच्चा तक facebook यूजर है facebook की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है facebook की चपेट में अब ग्रामीण इलाके भी आ गए हैं 2008 तक लगभग ग्रामीण इलाको में facebook की जानकारी नहीं की बराबर थी पर अब ऐसा नहीं है facebook का 70% traffic मोबाइल फोन से आता है facebook के लिए कुछ शार्टकट होते हैं जिनसे हम कुछ समय बर्बाद करने वाले कामो को एक क्लिक में एक साथ कर सकते हैं ,



जैसे -all friends request accept, all friends unfriend, all friends time line post, all group s post, all photo tag remove ऐसे ही और भी-
 इन कामों  को करने के लिए हमे facebook toolkit या JavaScript code प्रयोग करने होते हैं ,,पर परेशानी यह है कि facebook toolkit और JavaScript code सिर्फ कंप्यूटर /pc,लैपटॉप में ही काम करते हैं, इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं इसकी मदद से हम अपने फोन से ये सब काम कर पायेंगे,,

लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवाल=>>

  • Mobile se Sabhi friends ki timeline (wall) par ek sath post kese kare ??

  • Mobile se Sabhi friends request ek sath accept kese kare??

  • Mobile se Sabhi group me ek sath post kese kare??

  • Mobile se Sabhi friends ko ek sath unfriend kese kare?

  • Mobile se Sabhi friends ko ek sath group me kese add kare ?  

  • Mobile se Sabhi photo tag ko ek sath kese hataye?

अगर आपका भी इनमें से कोई सवाल है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है,
अब जान लेते हैं कि facebook की यह शार्टकट कैसे प्रयोग करें बस आप ध्यान लगाकर पूरी पोस्ट पढ़े...

इस trick के लिए सबसे जरुरी चीज Facebook developer token  है पहले हम token लेना सीखेंगे.


Step1- सबसे पहले आप अपने फोन मे chrome, puffin, uc browser  ,fire fox या फोन का internet browser में से कोई भी browser ओपन कर ले|

Step-2  www.facebook.com मे जाकर अपना facebook अकाउंट लॉगिन करें|

Step-3 अब आपको HTC (high tech computer) पर अपना fb अकाउंट रजिस्टर करके HTC token permission लेनी है

इसके लिए आप यहां HTC permission पर क्लिक करें |

Step-4 आपके सामने इस पेज में HTC continue as लिखा होगा नीचे नीले बॉक्स continue पर क्लिक करें,
Step- 5 अब इस पेज में आप को दो ऑप्शन मिलेंगे not now और ok आप ok पर क्लिक करें,

Step- 6 इस पेज में भी आप पहले पेज की तरह ही ok पर क्लिक करें,



Step-7 अब आपके सामने एक  blank या web page not available page  खुलेगा बस अब आप HTC में register हो चुके हैं,

अब आपको Facebook developer टोकन लेना होगा,

Step-8 अब आपको यहां get token पर click करना है,

Step-9 अब इस पेज में आपका टोकन तैयार है, EAAAACZA6ygBAv6x47 इस तरह का जो  code बॉक्स में दिखाई दे रहा है वही आपका टोकन है,,



अगर आपको facebook developer  टोकन बॉक्स में टोकन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप इसी page के टॉप देखें हैं नीले बॉक्स में " register" लिखा होगा उस पर क्लिक करें ,
और कुछ देर इंतजार करें अब एक नई window "register as a Facebook developer"  सामने आएंगे जिसमें आपका नाम ,फोटो, और लास्ट में "facebook privacy policy ? " के आगे बॉक्स होगा जिस पर "No" show हो रहा होगा आप उस पर क्लिक करके " yes " कर दें और फिर नीचे "register" के बटन पर क्लिक करें ,



अब  एक और नई विंडो खुलेगी इसमें "done" का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे,,
 अब टोकन बॉक्स में आपका टोकन दिख जाएगा,
इसे कॉपी कर ले,
अब  आपका 70% काम पूरा हो चुका है,

Sabhi friends ke timeline (wall) par one click me post kese kare


अगर आपसे facebook में ज्यादा फ्रेंड है और आपको अपने सभी दोस्तों के टाइमलाइन पर पोस्ट करनी है तो आपका बहुत सारा टाइम लगेगा ,,
पर अगर आप यह trick यूज़ करते हैं ,तो यह काम 2,4 क्लिक में हो जाएगा, all friends के टाइम लाइन में पोस्ट करने का एक फायदा यह भी है कि इससे हमारी लाइक बढ़ती है जब हम कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो हमारी पोस्ट सभी दोस्तों तक नहीं पहुंच पाती पहुंचती भी है तो यह लिस्ट में लास्ट में रहती है जिसके कारण हमें ज्यादा लाइक कमेंट नहीं मिल पाते अगर हमने किसी फ्रेंड के wall पर पोस्ट की तो यह बात पक्की है कि वह लाइक या कमेंट जरुर करेगा और तब से आपकी पोस्ट उस व्यक्ति तक पहुंचने शुरू हो जाएंगी ,,

चलिए इसे प्रयोग करने की विधि जान लेते हैं

Step-1 सबसे पहले आपको aing creations2014  site पर जाना है, सीधे enter करने के लिये यहां पर क्लिक करें, Post to All Friends and Groups in One Click

Step-2 अब जो पेज खुला है इसके बीच में एक White बॉक्स दिखेगा आपको "load now"  आगे बने बॉक्स मे अपना टोकन पेस्ट करना है जो हमने Facebook developer  से लिया था,

Step-3 अब "load now" के बटन पर क्लिक करें

Step-4 अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम ,आपके कितने दोस्त ,ग्रुप है यह सारी चीजें दिखेंगे इसी के नीचे "your message " बॉक्स में आपको अपना मैसेज लिखना है ,जो आपने दोस्तों की टाइम लाइन पर post करना चाहते हैं,

Step-5 अब नीचे "post id" पर क्लिक करें आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे,
1. Post to all group,
2. Post to all friend,
3. Post to id,
4. Post to all my administered groups.

आपको नंबर 2 के ऑप्शन पोस्ट तो ऑल फ्रेंड के आगे tik करके "ok" पर क्लिक करना है,

 नोट- आप चाहे तो सभी ग्रुप में भी एक साथ पोस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑप्शन नंबर 1 post to all groups सिलेक्ट करना होगा,

Step-6 अब आप GO! के बटन पर क्लिक कर दें,

आपका मैसेज अब सभी दोस्तों के टाइमलाइन पर सेंड होने लगा है,
जब तक सभी दोस्तों के टाइम लाइन पर पोस्ट सैंड नहीं हो जाती आप इसी पेज में रहे क्योंकि अगर आपके किसी दोस्त की टाइमलाइन पर प्राइवेसी लगी हो तो उसे मैसेज सेंड नहीं हो पाएगा तब आप को "continue " करना होगा,


Mobile se Sabhi friends request one click me kese accept ?


Step-1 यहां क्लिकConfirm Friend Request in One click करके लिंग पर जाएं,

Step-2 इस page में आपको उसी तरह से अपना टोकन पेस्ट करना है जैसे सभी दोस्तों के टाइम लाइन पर पोस्ट करते समय डाला था,

Step-3 इस पेज में आपका नाम ,आपकी कितने friends request हैं दिखाई देगा आपको confirm All के बटन पर क्लिक करना है ,,

बस अब कुछ ही सेकंड मे आपकी सारी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएंगी,

दोस्तों आप इसी तरह से Aing Creation 2014  साइट को ओपन करें और दाई ओर देखें आपको 
unfriends all friends, removed all tag photo, friends adder, जेसे और भी कई point दिखाई देंगे आपको जिस point की जरुरत हो उस पर क्लिक करके और टोकन पेस्ट करके सारे काम कर सकते हैं

 दोस्तों यह कुछ link हैं जिनसे आप बताएं गए पेज पर सीधा प्रवेश कर सकते हैं,
Un-Friend all
Facebook Photo Tag Remover
Facebook Friends Adder

Note- इस ट्रिक को प्रयोग करते हुए यह ध्यान रखें कि आप जिस browser से इसे प्रयोग कर रहे हो उसके एक tab में आपका facebook अकाउंट जरूर लॉगइन हुआ हो,

आपको HTC पर सिर्फ एक एक बार permission लेनी है है, यह नहीं कि आप इतनी बार facebook शार्टकट का प्रयोग करें उतनी बार HTC लेने की जरुरत है,

Last words-दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को facebook शॉर्टकट ट्रिक्स जरूर पसंद आई होंगी अगर आपको कहीं पर कुछ समस्या आ रही है तो आप comment करके जरूर पूछे...

 Article पढ़ने के लिए धंयवाद..

OTG USB cable kya hai aur ese kese banaye

By // 12 comments:
OTG (on the go) cable 2001  से प्रचलन में लाई जा रही है OTG cable भी  usb केबल की तरह ही है पर usd data cable से हम फोन को चार्ज या फोन का data दूसरे डिवाइस में भेजते हैं, पर OTG USB से हम दूसरे डिवाइस को अपने स्मार्टफोन में जोड़ सकते हैं या यूं कहें OTG से स्मार्टफोन को किसी कंप्यूटर की तरह बनाया जा सकता है|


इसे भी पढ़ें Email id kese banaye gmail, yahoo or hot mail par

OTG USB cable se ham kya kya kar sakte?

  1. स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा storage ,pen drive ,card adapter, hard disc जेसी चीजें लगा सकते हैं
  2. कंप्यूटर की तरह माउस जोड़ सकते हैं
  3. कीबोर्ड जोड़ सकते हैं
  4. किसी और फोन को चार्ज कर सकते हैं
  5. गेम कंट्रोलर लगाकर गेम का और ज्यादा आनंद ले सकते हैं
  6. 3g/4g dongle/modem लगा सकते हैं
7.DSLR camera लगा सकते हैं

और भी कई सारी चीजें OTG की मदद से हम अपने स्मार्टफोन में कनेक्ट कर सकते हैं,

आजकल के लगभग हर स्मार्टफोन ओटीजी सपोर्टेड होते हैं पर पहले के कुछ स्मार्टफोन ओटीजी को सपोर्ट नहीं करते हैं इसका पता करने के लिए आप प्ले स्टोर से एक ऐप लोड कर सकते हैं वह OTG checker या फिर अपने फोन का नाम फिर otg सपोर्टेड लिखकर google में सर्च करके भी पता कर सकते हैं|

अब बात करते हैं की ओटीजी केबल कहां मिलती है?

यूं तो ओटीजी केवल मार्केट या ऑनलाइन जैसे amazon, फिलिपकार्ड, paytm जैसी साइटों पर  आसानी से 30,40₹ मैं मिल जाती है,,

 पर जहां मैं रहता हूं वहां ना तो कोई ऑनलाइन  कोई कंपनी सामान पहुंचाती है ना ही यहां के नजदीकी मार्केट में Otg मिलती है,
  ऐसी ही और भी बहुत सारी जगह होंगी जहां ऑनलाइन कोई कंपनी सामान नहीं पहुंचाती है और मार्केट में भी आसानी से वह चीज नहीं मिलती|

तो अब जानते हैं कि OTG cable को अपने माध्यम से घर में ही कैसे तैयार करें>>

OTG बनाने के लिए हमें क्या-क्या चीजें चाहिए

  1. पुराना usb डेटा केबल
  2. पुराना चार्जर जिसमें usb female हो
  3. Cutter, चाकू ,ब्लेड या कोई तेज लगने वाली चीज
 4.Soldering iron और solddering वायर


OTG USB cable को घर में ही कैसे बनाएं ?

अब otg बनाने की प्रक्रिया जानते हैं

Stept-1 सबसे पहले आप एक usb data cable ले,

Step-2  अब जो पिन  फोन चार्ज करते समय फोन के जैक में डालते हैं उसके ऊपर लगा प्लास्टिक कटर की मदद से हटा लेना है, प्लास्टिक को काटते समय सावधानी रखें तार ना टूटे क्योंकि अगर तार टूटी तो आपको उसने शोल्डर करनी पड़ेगी,

इसे भी पढ़ें Record ki huyi file ko mp3 file me kese badale

अगर आपसे प्लास्टिक हटाते समय तार टूट जाती है तो आप usb male pin को ऐसे पकड़े की pin की जो समतल और ज्यादा चौड़ी सतह होती है वह नीचे जमीन की ओर रहे और जो किनारे से मुड़ी कम चौड़ी सतह  है वह ऊपर की तरह रहे तो ,इस स्थिति में दाई ओर किनारे की पिन  पर काला तार लगेगा यानी नेगेटिव(-) और बाई और किनारे की पिन  पर लाल तार लगेगा यानी पॉजिटिव (+) ,
तारों की श्रंखला लाल, सफेद ,हरा ,काला है मतलब कि अगर हम बाईं ओर किनारे की पिन  पर लाल तार लगाएं तो उसके बाद दाई और की पिन पर सफेद तार लगेगा और उसके बाद हरा और लास्ट में काला|

Step-3 अब एक हाथ से usb पिन जिसमें स्टील की बॉडी लगी होती है वह पकड़े और दूसरे हाथ से जहां पर तारे जुडी है वहां पर पकड़े और धीरे धीरे अंदर की pino की पट्टी को बाहर खींचे,

इसे भी पढ़ें Android phone garm hone se kese bachaye best 10 tips.

Step-4 अब जब आप कनेक्टर स्टील की बॉडी से पिन वाली पट्टी को बाहर निकाल ले तो आपको 5 pin  दिखाई देंगे

Step-5 अब हमें  दो पिनों को एक साथ जोड़ना है अगर हम जहां पर काला नेगेटिव (-)का तार लगा है उसी के सामने वाले को पांचवां पिन माने तो उसके बगल वाला चौथा पिन हुआ हमें चौथे और पांचवे पिन को एक साथ जोड़ना है,

Step-6 अब हमें जरूरत हे शोल्डरिंग iron की सोल्डरिंग कर के  हमें चौथी और पांचवें दिन को एक साथ जोड़ना है
अगर आपके पास soldering ka  सामान नहीं है या आप से इस छोटी सी जगह में सोल्ड रिंग नहीं हो पा रही है  तो आप कोई पतली सी तार लेकर चौथे और पांचवें pin को जोड़ दें,

इसे भी पढ़ें android phone me jyada data katane se kase bachaye

ध्यान रहे सिर्फ चौथी और पांचवी पिन जोडनी है
बगल के पिनु में शोल्डरिग या तार ना जुड़े

step-7  अब आप इस पिनु की पट्टी को इसकी बॉडी में डालें जैसे पहले लगी थी,

Step-8 अब आप usb केबल को काट ले  जितनी लंबी आपको OTG केबल बनानी हो उतनी दूर से काट ले,
और इसके चारों तारों के सिरें छिल ले,

step-9 अब आप कोई  चार्जर ले जिसमें usb डेटा केबल लगती हो उसे खोलकर चार्जर प्लेट को बाहर निकाल लें,
इसे भी पढ़ें Android phone ka pattern lock kese tode?

Step-10 अब आप को इस चारजर प्लेट में से usb फीमेल जिसमें usb डेटा केबल लगती है soldering iron की मदद से निकालनी है निकालते समय ध्यान रखिए कहीं कोई पिंन टूट ना जाए,

Step-11 अब सवाल ये है कि कौन सी तार usb female पर कहां लगाई जाए,
इसके लिए आप usb फीमेल जो आपने अभी चार्जर प्लेट से निकाली है उसे ऐसे पकड़े की जहां usb डेटा केबल फिट होती है उसकी ज्यादा खाली जगह ऊपर को रहे ,इस दशा में दाई ओर किनारे की पिन  पॉजिटिव(+) यानी लाल तार लगेगा और बाईं ओर किनारे की पिन नेगेटिव(-) यानी काला तार  लगेगा,

तार कुछ इस तरह लगाने हैं लाल, सफेद ,हरा और काला,
काला हरा सफेद और लाल,,
अब आप समझ गए होंगे कि अगर हमें लाल और  काले में से कोई एक तार लगाने का पिन भी मिल जाए तो बाकी के तार हम आसानी से लगा सकते है,

अब आप soldering iron और  soldering वायर की मदद से चारु तारों को usb फीमेल पर जोड़ दें,
इसे भी पढ़ें kese nikale ladkiyo ke WhatsApp number


Step-12 अब आपकी OTG केवल तैयार है , बस अब इसमें अच्छे से टेलर पेट में ध्यान रखना कोई भी खुली तार दूसरी तार को ना छुए,
इसे भी पढ़ें super WhatsApp tricks


दोस्तों अगर आपको शोल्डरिंग करनी नहीं आती या आपके पास शोल्डरिंग का सामान नहीं है तो आप इसे याद कर ले की कौनसा तार कहां और कैसे लगाना है,
फिर आप अपने किसी नजदीकी रेडियो, tv या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाएं और शोल्डर करवा लें,
अगर आप खुद शोल्डरिंग कर रहे हैं तो कृपया सावधानी रखें,,


Last words=>>तो दोस्तों यह थी OTG usb केबल बनाने की ट्रिक आशा करता हूं आप को अच्छे से समझ आई होगी और पसंद भी आपको कहीं पर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप कमेंट करके जरुर   पूछें

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।